हमीरपुर31मार्च25*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कुरारा ने निकाला कुरारा नगर में पथ संचलन
*पथ संचलन में सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए स्वयंसेवक*
*कुरारा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकला पथ संचलन*
*नगर वासियों ने सभी स्वयंसेवकों के ऊपर फूलों की वर्षा करते हुए किया जोरदार स्वागत*
हमीरपुर से योगेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक
कुरारा – शुरू हुए चैत्र शुक्ल हिंदू प्रतिपदा नव संवत्सर को लेकर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कुरारा ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हिंदू नव वर्ष का स्वागत करते हुए स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण कर पथ संचलन संपन्न कराया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन कुरारा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जब निकला तो नगर वासियों ने अपने घर के दरवाजे एवं छतों से फूलों की वर्षा करते हुए सभी स्वयंसेवकों का स्वागत अभिनंदन किया वही पथ संचलन श्री जगन्नाथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कुरारा में जिला प्रचारक धनंजय के बौद्धिक उपरांत सम्पन्न हुआ वही चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं हिंदू नव वर्ष, संवत्सर व पथ संचलन के महत्व पर जिला प्रचारक ने विस्तार से प्रकाश डाला इस अवसर पर, विभाग संघ चालक गोपाल दास पालीवाल, खंड संघ चालक कुरारा अर्जुन सिंह, जिला शारीरिक प्रमुख उमाशंकर, जिला व्यवस्था प्रमुख हेमंत बाजपेई, कुरारा खंड कार्यवाह विवेक पालीवाल, शारीरिक प्रमुख शुभम द्विवेदी, प्रचार प्रसार प्रमुख गोविंद त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, ब्लॉक प्रमुख कुरारा आशीष पालीवाल, बाल गोविंद सोनी, गिरीशचंद्र शुक्ला, सुशील सोनी, अभिनव तिवारी, मोहन कुशवाहा, दिनेश द्विवेदी, हर नारायण सिंह, कृपा शंकर त्रिपाठी, श्यामकिशोर गुप्ता, ओमप्रकाश सोनी, आशीष मिश्रा, शोभित तिवारी, अंकित सेंगर, अंशुमान पांडे, प्रत्यय शुक्ला, प्रांशु गुप्ता, टिंकू यादव, गणेश तिवारी, ओमजी पांडे, ज्ञानवेंद्र कुशवाहा ,महेंद्र कछवाह, लकी श्रीवास्तव ,योगेश पांडे , दीपक द्विवेदी,सहित सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे, व कार्यक्रम विश्रामोपरांत सभी ने एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की बधाई शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुखमय जीवन की मंगल कामना की
More Stories
कौशाम्बी03अप्रैल25*राजकीय विद्यालय राला में छात्र प्रवेश सीटें सीमित*
सहारनपुर03अप्रैल25*माँ शाकुंभरी देवी मेला: डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा, सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर*
मथुरा 3अप्रैल25*भारतीय किसान यूनियन की आवश्यक बैठक मथुरा महानगर के चौबिया पाड़ा स्थित गली महोली की पौर में संपन्न हुई