हमीरपुर31अगस्त25*मारपीट में घायल हुए युवक को थाने से दरोगा ने गाली गलौज कर भगाया*
हमीरपुर से -योगेंद्र द्विवेदी की रिपोर्ट (upaajtak)
हमीरपुर*युवक को गांव के ही लोगों ने लाठी डंडों से पीटा
युवक का फटा सिर हुआ गंभीर रूप से घायल
युवक को मारने पीटने में गांव के ही कई लोग थे शामिल
वही मारपीट से घायल पीड़ित युवक कामता प्रसाद ने बताया कि मैं कस्बा कुरारा किसी काम से आया था और पुनः गांव पहुंचने पर
पहले से ही घात लगाए बैठे कई जनों ने मुझ पर अचानक लाठी डंडों से वार कर दिए जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया
और पीड़ित जब थाने शिकायत करने पहुंचा तो वहां पर दरोगा राकेश यादव ने उल्टा मुझ पीड़ित को गाली-गलौज करके थाने से भगा दिया
पीड़ित चाहता है गाली बाज दरोगा एवं मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही
जनपद हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के ग्राम चकोठी का पूरा मामला
बाईट – पीड़ित युवक कामता प्रसाद
More Stories
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए
लखनऊ31अगस्त25*नायब तहसीलदार एवं लेखपाल पर दर्ज की गई फर्जी एवं निराधार FIR से पूरे विभाग के अधिकारीगण में गहरी नाराज़गी है।