हमीरपुर31अगस्त25*आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर कुरारा की प्रभात शाखा का गणवेश
हमीरपुर से रिपोर्ट योगेंद्र द्विवेदी (upaajtak)
हमीरपुर कुरारा*आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर कुरारा की प्रभात शाखा में एकत्रीकरण सम्पन्न हुआ। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संघ के स्वयंसेवक बंधुओं ने फीता से नापकर सभी की पैंट शर्ट नाप ली तथा स्वयंसेवक बंधुओं से गणवेश का आह्वान किया।शाखा में प्रमुख रूप से विभाग संघ चालक गोपाल दास जी पालीवाल ,जिला सह शारीरिक प्रमुख शुभम द्विवेदी,खण्ड प्रचारक सचिन जी खण्ड व्यवस्था प्रमुख उपेंद्र सिंह ,गणेश तिवारी दिनेश द्विवेदी अरुण मिश्रा सहित कुरारा नगर के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे
More Stories
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए
लखनऊ31अगस्त25*नायब तहसीलदार एवं लेखपाल पर दर्ज की गई फर्जी एवं निराधार FIR से पूरे विभाग के अधिकारीगण में गहरी नाराज़गी है।