हमीरपुर24अगस्त25*आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुरारा खण्ड का अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ
कस्बा कुरारा के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुरारा खण्ड का अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ जिसमें आदरणीय जिला प्रचारक धनंजय जी ने rss के सभी आनुषंगिक संगठनों को शताब्दी वर्ष के विषय में संबोधित किया।विभाग संघ चालक श्री गोपाल दास जी पालीवाल ने स्वयंसेवकों को शाखा लगाने के लिए प्रेरित किया।अभ्यास वर्ग में प्रमुख रूप से जिला शारीरिक प्रमुख उमाशंकर जी,जिला सह शारीरिक प्रमुख शुभम द्विवेदी जी,खण्ड प्रचारक सचिन जी,खण्ड कार्यवाह विवेक पालीवाल जी,सह खण्ड कार्यवाह प्रद्युम्न जी,खण्ड शारीरिक प्रमुख अमित सिंह जी,खण्ड महाविद्यालयीन प्रमुख अंकित सेंगर जी, गणेश तिवारी जी सहित लगभग एक सैकड़ा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*