September 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हमीरपुर21अगस्त23*जलजीवन मिशन के तहत जनजागरूकता कार्यशाला का शुभारम्भ*

हमीरपुर21अगस्त23*जलजीवन मिशन के तहत जनजागरूकता कार्यशाला का शुभारम्भ*

हमीरपुर21अगस्त23*जलजीवन मिशन के तहत जनजागरूकता कार्यशाला का शुभारम्भ*
कुरारा, हमीरपुर 21 अगस्त
आज ब्लाक सभागार में जलजीवन मिशन के तहत अम्बर प्रेस द्वारा जनजागरूकता कार्यशाला का शुभारम्भ आशीष पालीवाल ब्लॉक प्रमुख और राजेश कुमार यादव अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे द्वारा मां देवी सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर और फूल-माला अर्पित कर किया गया। कार्यशाला में ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल ने उपस्थित प्रतिभागियों से पानी बचाने, योजना के रख-रखाव और जल जीवन मिशन को सफल बनाने का आवाहन किया। वही अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने जलजीवन मिशन के उदेश्यों, जल संरक्षण, योजना के रख-रखाव, हर घर नल से जल पहुचानें, और जिले के सभी ब्लॉकों में इसी तरह जनजागरूकता कार्यशाला कराये जाने की जानकारी दी साथ ही बिपिन कुमार गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी ने हर घर नल से जल योजना में पंचायत और पानी समिति की भूमिका पर बल दिया इसी क्रम में यूनोप्स के जिला सलाहकार सिद्धगोपाल त्रिवेदी ने बताया कि यदि हम लोग पानी की सुरक्षा और संरक्षण नही करेंगे तो आने वाले भविष्य में जल श्रोत सूख जायेगे और हमारे बच्चों को पानी नही मिलेगा इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। कार्यशाला में प्रशिक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा जलजीवन मिशन का उद्देश्य, योजना का रख रखाव, पेयजल की गुणवत्ता, पंचायत की भूमिका, पेयजल प्रबंधन आदि विषयों पर जागरूक किया गया। कार्यशाला में धर्मेंद्र कुमार पाल एडीओ पंचायत कुरारा, प्रेमवती साहू आई सी डी एस, पी एम सी से संतोष कुमार, बिबेक कुमार त्यागी, अम्बर प्रेस से दिवाकर सिंह, जल गुणवत्ता की महिलाएं, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समूह की महिलाएंऔऱ ग्राम पेयजल एवम स्वच्छता समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ हमीरपुर यूपीआज तक

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.