हमीरपुर16अगस्त23*मेन बाजार स्थित एक मकान में बुधवार दोपहर बाद एक छात्र ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली।
कुरारा 16 अगस्त*कस्बे के मेन बाजार स्थित एक मकान में बुधवार दोपहर बाद एक छात्र ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। छात्र अपने छोटे भाई के साथ कस्बे में भाड़े का कमरा लेकर रहता था।
थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी शैलेन्द्र पुत्र संतोष प्रजापति ने अपने कमरे में अंदर से कुंडी बन्दकर छत के कड़े के में रस्सी डालकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली जब उसी मकान के अन्य कमरों में रहने वाले किरायेदारों ने निकलते हुए खिड़की से उसे फांसी पर लटकते देखा तो उनके होश उड़ गए। मृतक के छोटे भाई महेंद्र ने बताया कि वार्ड 11 के शिवाकांत पांडेय के मकान में भाड़े पर कमरा लेकर दोनों लोग यही रहकर राजकीय इंटर कालेज में पढ़ाई करते थे। जिसमें शैलेन्द्र इण्टरमीडिएट व महेंद्र कथा 9 का छात्र है। बुधवार को शैलेन्द्र स्कूल नही गया था केवल महेंद्र ही स्कूल गया था। घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस व स्वजनों को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। मृतक के पिता संतोष प्रजापति ने बताया कि मैं जनपद जालौन के कदौरा थाना के लोची का डेरा गांव में रहकर मिट्टी के बर्तन बनाकर बेचने का काम करता हूँ। अभी दो माह पूर्व लड़की प्रीति की शादी की है पहले लड़की भी वही रहकर पढ़ाई करती थी। घटना के बाद से पूरा परिवार बदहवास स्थिति में है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ हमीरपुर यूपीआजतक

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*