हमीरपुर1सितम्बर 2025*नमामि गंगे परियोजना में हुआ लाखों का भ्रष्टाचार*
हमीरपुर से योगेन्द्र द्विवेदी रिपोर्टर (upaajtak)
हमीरपुर जनपद*अंतर्गत सरीला विकासखंड के खडोत गांव के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सरीला कार्यालय पहुंचकर नमामि गंगे परियोजना में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कई लाखो का भ्रष्टाचार करने के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना में विभाग के जिम्मेदारों द्वारा लाखों का भ्रष्टाचार किया गया है नदी के ठीक किनारे टंकी का निर्माण कराया गया है और उसके नलकूप का निर्माण अत्यधिक गहराई पर कराया गया है जिसकी वजह से हर घर पानी पहुंचना तो दूर शुरुआत में ही टंकी और उसमें लगी इस्पात और अन्य सामग्री की हालत जर्जर होने लगी है घटिया गुणवत्ता होने के चलते कई जगह दरारें पड़ गई है और बाढ़ आने पर कभी भी पानी की टंकी नदी में समा सकती है वहीं परिसर को जानवरों का चारागाह बना दिया गया है जानवर खुलेआम सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं अराजक तत्व जमावड़ा लगाकर वहां जुआ शराब कर रहे है और जिम्मेदार अधिकारी अभी तक हर घर जल ना पहुंच कर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे योजना क्षेत्र में शो पीस बनकर रह गई है ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सरीला को प्रार्थना पत्र देकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में पलीता लगाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है वही जब इस संबंध में उप जिलाधिकारी सरीला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
More Stories
मथुरा01.09.2025* एक अभियुक्त को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार
लखनऊ1सितम्बर25*पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल की तरह लड़ेगी BJP
कानपुर नगर1सितम्बर25*आईआईटी कानपुर में पूर्व छात्रों और अतिथि में भारी भेदभाव पर आपत्ति