हमीरपुर06अप्रैल25*श्री राम नवमी महोत्सव समिति कुरारा ने में निकली शोभा यात्रा।
कुरारा (हमीरपुर) हर वर्ष की भाती ब्लाक कुरारा में राम नवमी का पर्व बड़े धूमधाम से निकली। भगवा झंडे हाथ में लेकर जय श्री राम के नारे के साथ आधा दर्जन डीजे घोड़े रथ ट्रैक्टर शामिल थे। यात्रा बड़ेदेव बाबा मन्दिर से शुरू हुई नगर पंचायत से थाने गेट से होते हुये बस स्टैंड से लालमन पुलिया से मेन मार्केट में भ्रमण करते हुए बड़े देव बाबा मन्दिर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में उपस्थित कुरारा ब्लाक प्रमुख श्री आशीषपाल, प्रवीण निषाद ,धर्मेंद्र सिंह, विवेक पालीवाल, टप्पू सिंह, अवधेश गुप्ता, सुशील सोनी, अभिनव तिवारी शिवसेना जिलाध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला,युवासेना जिलाअध्यक्ष योगेन्द्र द्विवेदी (धीरू), महामंत्री अनिल दीक्षित, प्रेमकुमार अनुरागी, अनूप मास्टर, कालका शुक्ला, साकेत गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अभिषेक त्रिपाठी, कालका सविता, राहुल द्विवेदी, दीपक सिंह, अभय प्रताप यादव, व समस्त व्यापार मंडल के साथ नगर वासी थाना प्रभारी श्री नन्दराम प्रजापति के की उपस्थिति में कुशल पूर्वक सम्पन्न हुआ।
हमीरपुर से योगेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक हिन्दी (न्यूज़चैनल)
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-