हमीरपुर02मई24*प्यार मे धोखा दिया तो…प्रेमिका ने प्रेमी के मासूम बच्चे की धारदार हथियार से काट डाली गर्दन, 6 बार किया वार
UP : हमीरपुर जिले के क़स्बा राठ मे प्यार में धोखा मिलने पर गुस्से से भड़की प्रेमिका ने प्रेमी के मासूम बच्चे की गर्दन ही धारदार हथियार से काट डाली। गंभीर हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। झांसी जिले के समधर निवासी मेहताब अपने मासूम पुत्र शिवम (10) के साथ हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के अतरौलिया मुहाल में पिछले बारह सालों से किराये के मकान में रहता है। इसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। ये राठ स्थित गल्ला मंडी में पल्लेदारी करता है। मेहताब जिस मकान में किराए पर रहता है, उसी मकान में एक युवती भी रहती है। ये दोनों एक दूसरे से प्रेम करते रहे है। कुछ दिन पहले मेहताब किसी गांव से दूसरी महिला को अपने घर ले आया था। दोनों हंसी खुशी से जीवन जीने लगे।
उसके इस निर्णय से उसकी प्रेमिका गुस्से से भड़क गई। दूसरी महिला को घर लाने पर मेहताब और प्रेमिका में जमकर विवाद हुआ था, जिस पर मेहताब ने यह घर छोड़ पास में ही किराये
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें