August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हमीरपुर/कुरारा2/05/2025*गुंडा टैक्स न देने पर विश्वकर्मा परिवार की जमकर पिटाई की।

हमीरपुर/कुरारा2/05/2025*गुंडा टैक्स न देने पर विश्वकर्मा परिवार की जमकर पिटाई की।

हमीरपुर/कुरारा2/05/2025*गुंडा टैक्स न देने पर विश्वकर्मा परिवार की जमकर पिटाई की।

विकासखंड कुरारा ग्राम देवीगंज बेरी चौकी स्थित दिलीप कुमार विश्वकर्मा को गांव के ही सर्वेश यादव तथा आरदेश यादव अक्सर कमजोर लोगों से दारु पीने के लिए पैसे मांगते है पैसे ना देने पर गुंडैती तथा मारपीट करते हैं इसके पहले भी लूट चोरी या अन्य धाराओं में कुरारा थाने में मुकदमा दर्ज है पूरा गांव यादव समाज का है और अलग बगल के गांव भी यादव समाज के है और विश्वकर्मा समाज का एक ही घर है दिलीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मुझसे कहते हैं की गांव में रहना है तो गुंडा टैक्स देना होगा नहीं तो गांव छोड़कर भाग जाओगे दिलीप कुमार ने बताया कि मैंने चौकी बेरी में थाने में तथा कुरारा थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
हमीरपुर से जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट यूपी आज तक

Taza Khabar