हमीरपुर/कुरारा2/05/2025*गुंडा टैक्स न देने पर विश्वकर्मा परिवार की जमकर पिटाई की।
विकासखंड कुरारा ग्राम देवीगंज बेरी चौकी स्थित दिलीप कुमार विश्वकर्मा को गांव के ही सर्वेश यादव तथा आरदेश यादव अक्सर कमजोर लोगों से दारु पीने के लिए पैसे मांगते है पैसे ना देने पर गुंडैती तथा मारपीट करते हैं इसके पहले भी लूट चोरी या अन्य धाराओं में कुरारा थाने में मुकदमा दर्ज है पूरा गांव यादव समाज का है और अलग बगल के गांव भी यादव समाज के है और विश्वकर्मा समाज का एक ही घर है दिलीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मुझसे कहते हैं की गांव में रहना है तो गुंडा टैक्स देना होगा नहीं तो गांव छोड़कर भाग जाओगे दिलीप कुमार ने बताया कि मैंने चौकी बेरी में थाने में तथा कुरारा थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
हमीरपुर से जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट यूपी आज तक
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…