सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
…
हरियाणा के सोनीपत के सेक्टर 3 स्थित ऑटो मार्केट में 13 दिसंबर को एक 55 साल की बुजुर्ग चवन्नी देवी की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। वहीं, अब आखिरकार सोनीपत सेक्टर-27 थाना पुलिस ने आरोपी नानूराम को गिरफ्तार कर लिया है।
सास की इसलिए की हत्या..
पुलिस ने बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद से ही नानूराम गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। छिपने के लिए वह कई राज्यों में भी गया। नानूराम मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और इस वक्त वह सोनीपत के विकास नगर में रह रहा था।नानूराम का पत्नी ममता से तलाक हो चुका है। वह पत्नी से तलाक की मुख्य वजह वह सास चवन्नी देवी को मान रहा था। तलाक के बाद ममता अपने प्रेमी के साथ रह रही थी।जिसकी भनक नानूराम को लग गई और उसने गुस्से में आकर 13 दिसंबर की रात को सास चवन्नी देवी को बुलाया और उसके साथ झगड़ा किया।इसके बाद रात को अपनी सास को बाइक पर बिठाकर सेक्टर-3 की ऑटो मार्केट लेकर गया. जहां उसने सास की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार किया और उ

More Stories
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*टेम्पो स्टैंड संचालन संस्था की ठगी पर शहर में बड़े स्तर की अराजकता पर थाना क्षेत्रों की पुलिस मौन*
मथुरा3दिसंबर25*सहायक श्रमायुक्त द्वारा अपने कार्यालय में बाल श्रमिक एवं किशोर श्रम अधिनियम के संबंध मे जानकारी दी l
प्रयागराज03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रयागराज की कुछ महत्वपूर्ण खबर…