October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सोनभद्र31मई2025*खनन माफिया धीरज राय के खनन घोटाले का मामला.*

सोनभद्र31मई2025*खनन माफिया धीरज राय के खनन घोटाले का मामला.*

सोनभद्र31मई2025*खनन माफिया धीरज राय के खनन घोटाले का मामला.*

सोनभद्र से कुमारी मनोरमा भारती की रिपोर्ट यूपीआजतक

*तत्कालीन DM के बाद अब SDM का पत्र सामने आया।*

*SDM ओबरा ने 20 मार्च 2024 को DM को पत्र लिखा था*।

*SDM ने कहा था, फरवरी 2021 से अवैध खनन हो रहा।*

*SDM ने धीरज पर जुर्माना और FIR की संस्तुति की थी।*

*20 मार्च 2024 से आजतक न जुर्माना लगा न FIR हुई।*

*आज भी खनन माफिया धीरज राय अवैध खनन कर रहा।*

*आज भी नियम के विरुद्ध MM-11 जनरेट कर परिवहन।*

*मौजूदा DM ने भी धीरज राय पर कार्रवाई नहीं की।*

*तत्कालीन DM चंद्रविजय सिंह ने सिर्फ लेटरबाजी की*।

*चंद्रविजय ने अवैध खनन माना लेकिन कार्रवाई नहीं की।*

*आज भी धीरज राय के संरक्षक बने हैं आला अधिकारी।*

*बिल्ली खनन क्षेत्र में सीलिंग की जमीन पर अवैध खनन*।

*किसान को सीलिंग में मिली जमीन पर पत्थर खनन किया।*

*अगर शासन स्तर से जांच हुई तो कई बड़े अधिकारी फंसेंगे।*

Taza Khabar