July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सोनभद्र27दिसम्बर*एनसीएल खड़िया CHP,2 नंबर में गिरा व्यक्ति की मौत।सेफ्टी की लापरवाही से युवक की हुई मौत!*

सोनभद्र27दिसम्बर*एनसीएल खड़िया CHP,2 नंबर में गिरा व्यक्ति की मौत।सेफ्टी की लापरवाही से युवक की हुई मौत!*

ब्रेकिंग न्यूज़।,27/12/022

सोनभद्र27दिसम्बर*एनसीएल खड़िया CHP,2 नंबर में गिरा व्यक्ति की मौत।सेफ्टी की लापरवाही से युवक की हुई मौत!*

*पेटी कांट्रैक्टर एवं कंपनी के अधिकारी लीपापोती में लगे।*

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

सोनभद्र,शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनसीएल खड़िया प्रोजेक्ट CHP,2 नंबर में स्टार वेंडम कंपनी में एक युवक ऊपर से गिरा जिसकी मौके पर मौत आनन-फानन में उसके दोस्त व अधिकारी ले गए नेहरू जहां डॉक्टरों ने किया मृत्यु घोषित आपको बताते चलें कि यह घटना सोमवार की रात लांच होने से पहले रात्रि 12:50 मिनट की है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि जितेंद्र नारंग उम्र लगभग 45 वर्ष बलिया नाला में रह रहा था जो कि हाल पता है।मुल निवासी वाराणसी का बताया जा रहा है।जो की CHP,2 नंबर में नाइट ड्यूटी कर रहा था जोकि सेफ्टी बेल्ट ना होने के कारण ऊपर से गिरने से हुई मौत पूरी खबरों को विस्तार से बहुत जल्द।आगे आपको बताएंगे कंपनी कि कौन से अधिकारी व पेटी कांट्रेक्टर लीपापोती में लगे हैं पूरी खबरों को विस्तार से,जब इस मामले में शक्तिनगर थाना प्रभारी को संपर्क करना चाहते उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया।

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.