July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सोनभद्र25दिसम्बर2022*लाखों रुपये की निर्माणधीन सड़क उखड़ने से भ्रस्टाचार्य का लगा आरोप

सोनभद्र25दिसम्बर2022*लाखों रुपये की निर्माणधीन सड़क उखड़ने से भ्रस्टाचार्य का लगा आरोप

सोनभद्र25दिसम्बर2022*लाखों रुपये की निर्माणधीन सड़क उखड़ने से भ्रस्टाचार्य का लगा आरोप

अनपरा,सोनभद्र- सोनभद्र जिले के नवनिर्मित अनपरा नगर पंचायत में विकास कार्यों को करने के लिए शासन द्वारा आए हुए धन का दुरुपयोग मनमाने तरीके से किया जा रहा है। इसकी चिंता न तो नगर पंचायत के प्रभारी अधिशासी अधिकारी को है और ना ही यहां के जनप्रतिनिधि को !

आपको बताते चलें कि अनपरा नगर पंचायत में जद से नगर के विभिन्न वार्ड स्थानों में हो रहे सीसी सड़क,डामर सड़क या फिर इंटर लाकिंग सड़क निर्माण कार्यों में ठेकदारों द्वारा लोकल मटेरियल व तय मानक के विपरित गुणवत्ताविहीन कार्य करा सड़कों को भ्रस्टाचार्य की भेट चढ़ाने का काम कराया जा रहा है !

विकास कार्यों में किस तरह अंदरगर्दी होती है इसकी बानगी अनपरा नगर पंचायत में यहां भी देखने को मिली ! आक्रोशित लोगों के अनुसार तकरीबन बारह वर्ष पूर्व एनसीएल सीएसआर के जद से अनपरा मोड़ से पश्चिमी परासी गांव होकर रेनुसागर रोड को जोड़ने वाली तक़रीबन ग्यारह सौ मीटर डामर युक्त बने सड़क वर्षो से क्षतिग्रस्त और नालिया भी ध्वस्त पड़े होने के कारण रहवासियों और राहगीरो को उक्त सड़क और नालियों के जलजमाव का सामना करना पड़ रहा था इन समस्याओं से निजात पाने को लेकर लोगों के अथक प्रयास के बाद अनपरा नगर पंचायत के जद से उक्त सड़क लगभग पच्चीस लाख रुपये की लागत से डामर युक्त बन रही निर्माणधीन सड़क 24 घंटे भी नहीं चल सकी दूसरे दिन ही सुबह हाथों और पैरों की ठोकरों से गिट्टियां उखड़ने लगीं जिसे देखकर स्थानीय सैकड़ो लोगों ने नई सड़क पर उतर गुणवत्ताविहीन कार्य देख हैरान रह गए ! जिसे देखकर आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गुणवत्ताविहीन कार्य का विरोध कर तयमानक अनुसार गुणवत्ता युक्त कार्य कराने की मांग की ! आरोप लगाया है कि ठेकेदार और नगर पंचायत के ज़िम्मेदार अधिकारियों समेत इंजीनियर की मिलीभगत से सड़क निर्माण कार्य में लीपापोती कर पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है।

आरोप है कि नगर पंचायत के जद से नगर अंतर्गत बनने वाले सड़कों पर ठेकेदारो द्वारा लोकल घटिया किस्म के मटेरियल लगा गुणवत्ताविहीन कार्य करा भ्रस्टाचार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है यह आने वाले दिनों में नवागत चेयरमैन और नगरवासियों के लिए एक सिरदर्द बन जाएगा। जिसको देखकर आम जनता खुद ही परेशान है लेकिन ना ही इस मामले में नगर पंचायत के ज़िम्मेदार अधिकारी या सत्ता शासन के लोगों की नजर पड़ रही है और ना ही इस नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी इसको देखने की जहमत उठा रहे हैं,अब देखना है कि यह जो नगर पंचायत में सड़कों का निर्माण ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म के लोकल मटेरियल से कार्य कराया जा रहा है उस पर जिलाधिकारी महोदय की नजर पड़ती है या नहीं या फिर ज़िम्मेदार लोग मौन होकर ठेकेदार के समर्थन में लगे रहते हैं।

इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि जेई द्वारा गुणवत्ताविहीन सड़कों की जांच कराई जा रही है !

नवनिर्मित नगर पंचायत मे इस तरह के खुलेआम हो रहे भ्रस्टाचार्य पर लगाम कसने को लेकर नगर वासियों की आस सोनभद्र जिले के तेजतर्रार इमानदार जिला अधिकारी के ऊपर लगी हुई है और देखना चाह रहे हैं कि मामले में किस प्रकार जांच कराकर कार्रवाई की जाती है ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.