October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सोनभद्र23मार्च*उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज का कार्यसमिति का गठन व होली मिलन समारोह सम्पन्न

सोनभद्र23मार्च*उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज का कार्यसमिति का गठन व होली मिलन समारोह सम्पन्न

सोनभद्र23मार्च*उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज का कार्यसमिति का गठन व होली मिलन समारोह सम्पन्न

कोई हमारा शोषण न कर सके इसके लिए समाज को संगठित होने की आवश्यकता है – सुबाश अग्रहरि

सोनभद्र: समाज को शिक्षित एवं स्वाभिमानी बनाना हमारी प्राथमिकता, इच्छा शक्ति प्रबल हो तो मनुष्य कठिन कार्य को भी प्रबल बना लेता है अग्रहरि समाज एक ट्रस्ट के निर्माण करेगा जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोंगो को शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य व शादी विवाह की जिम्मेदारी समाज का ट्रस्ट उठाएगा। उक्त उदगार प्रदेश अध्यक्ष अशोक अग्रहरि ने घोरावल के वृंदावन गार्डन में आयोजित उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज के कार्यसमिति गठन व होली मिलन समारोह के दौरान कहा।
वही प्रदेश युवा अध्यक्ष शिप्पु अग्रहरि ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में 70% योगदान हमारा होता है फिर भी बनिया समुदाय अपेक्षित है, हमें स्वयं को संगठित करना होगा अपने हक की आवाज को बुलंद करना होगा तभी आगे आने वाली पीढ़ी स्वयं को समाज के बराबर का सम्मान पाएगा बनिया समुदाय हमेशा से देश के विकास में अपना योगदान देता आया है अब स्वयं के विकास के लिए विचार करना होगा जिसके लिए हमें संगठित होकर के अपने हक के लिए आवाज उठाना होगा।
प्रदेश अध्यक्ष सुबाष अग्रहरि के उपस्थित व मार्गदर्शन में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश,,, अग्रहरि के द्वारा किया गया कार्यसमिति के गठन में जिले भर से आए हजारों की संख्या में अग्रहरि समाज के लोगों ने राजेंद्र प्रसाद अग्रहरि, पवन कुमार अग्रहरि, विश्वनाथ अग्रहरि, अजय कुमार अग्रहरी, बनारसी अग्रहरी, काजु अग्रहरी, सूर्यबली अग्रहरी, अरविंद अग्रहरी, सुनील अग्रहरी, मंगल अग्रहरी, अनुराग अग्रहरी, भरत अग्रहरी, पवन कुमार अग्रहरी, अमृत अग्रहरी, गुड्डू अग्रहरी, प्रकाश चंद अग्रहरी, दीपचंद अग्रहरी, आशीष अग्रहरी, रमेश अग्रहरी, गंगा प्रसाद अग्रहरी, रामभजन अग्रहरी, बबलू अग्रहरी, शिवकुमार अग्रहरी, शिवशरण अग्रहरी,के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों व कार्यक्रम के आयोजक घोरावल के युवा टीम का का आभार व्यक्त किया।