October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर9सितम्बर25*17 सितंबर को वलीपुर में दो बड़े आयोजन: राजनीति और संगीत का संगम*

सुल्तानपुर9सितम्बर25*17 सितंबर को वलीपुर में दो बड़े आयोजन: राजनीति और संगीत का संगम*

सुल्तानपुर9सितम्बर25*17 सितंबर को वलीपुर में दो बड़े आयोजन: राजनीति और संगीत का संगम*

*श्री ओम प्रकाश राजभर की जनसभा और अवधी गायक दिवाकर द्विवेदी का संगीत कार्यक्रम*

– *वलीपुर में विशाल जनसभा*: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर जी वलीपुर(हेमनापुर) खेल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा का आयोजन बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है।
– *अवधी गायक दिवाकर द्विवेदी का आगमन* दिवाकर द्विवेदी ने अपने फेसबुक पेज पर सुल्तानपुर इसौली विधानसभा के वलीपुर (हेमनापुर)खेल मैदान में 17 सितंबर 2025 को होने वाले संगीत कार्यक्रम की जानकारी साझा की है। दिवाकर द्विवेदी अपने गीतों के माध्यम से समाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने और अवधी भाषा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए जाने जाते हैं। वह अवधी और भोजपुरी के मशहूर गायक हैं और उन्हें “बेस्ट अवधी सिंगर” के सम्मान से नवाजा जा चुका है।

Taza Khabar