सुल्तानपुर26सितम्बर25*बेसहारा, निर्धन, जरूरतमंदों को सामाजिक संस्था ने बाटा भोजन।
सुल्तानपुर,
राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के स्वयंसेवकों ने बेसहारा निर्धन जरूरतमंदों सेवा भाव निरंतर बना है गुरुवार की शाम अस्पताल रेलवे स्टेशन पर 453 लोगों को गरमा गरम भोजन उपलब्ध करा कर अपना लक्ष्य पूरा किया।
गुरुवार को संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन स्वयंसेवकों की सेवा कार्य मे सक्रिय भागीदारी रही। भोजन वितरण की शुरुआत करते हुए सीएमएस डॉक्टर आर के मिश्र ने कहा संस्था के लोगों की पहल मानव हित में है। डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी , फिजिशियन डॉ अविनाश गुप्ता, ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जिला चिकित्सालय, व रेलवे-स्टेशन पर आर एन सिंह सेवानिवृत चीफ इंजीनियर सीपीडब्ल्यू डी ने यात्रियों जरूरतमंदों को गरमा गरम भोजन वितरण किया कहा कि संस्था का यह सराहनीय कार्य है, लोग इस नेक कार्य से लोग प्रेरणा लेकर समाज में अंतिम पायदान के लोगों की मदद में आगे आएंगे संस्था संस्थापक निजाम खान ने बताया संस्था सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को सेवा भाव का यह कार्य निरंतर जन सहयोग से चल रहा है रोटी चावल दाल सब्जी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया जब तक सांस है सेवा भाव का यह कार्य जारी रहेगा।
पुनीत कार्य में प्रमुख सहयोगियों में योगेश प्रताप सिंह,प्रदीप श्रीवास्तव, जियाउल कमर सिद्दीकी,मुजफ्फर कलीम खान, सरदार गुरुप्रीत सिंह, हाजी मुजतबा अंसारी, राशिद खान, राशिद वर्दी टेलर,सद्दाम हुसैन,आसिफ,तनवीर हुसैन,अबरार अहमद खान, यूसुफ पठान, बैजनाथ प्रजापती माता प्रसाद जायसवाल,भोलू इत्यादि ने भोजन वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा