सुल्तानपुर26अगस्त24*मिट्टी में मिल गया था इरादा यजीद का लहरा रहा है अभी भी परचम हुसैन का/
मोहर्रम की दसवीं तारीख इमाम हुसैन की शहादत का दिन है इसके 40 दिन बाद चेहल्लुम मनाया जाता है आज सुल्तानपुर के अलीगंज बाजार में जुलूस निकाला गया जो की ग्राम मनयारी के इमामबाड़ा से निकलकर या हुसैन या अली की सदाये बुलंद करते हुए वा साथ में नोहा ख्वानी मातम करते हुए जुलूस अली शाह बाबा की दरगाह पर पहुंचा जहां पर कर्बला में ताजियों को किया गया सुपुर्द ए खाक इस मौके पर मौलाना रजी हैदर, डा. तकी हैदर ,अरमान , पप्पू, अंजुमन के सभी मेंबर्स जुलूस में शरीक हुए/ साथ ही पुलिस प्रशासन अलीगंज चौकी इंचार्ज राकेश ओझा, सिपाही राकेश, शिवकुमार, धर्मेन्द्र,महेश मौजूद रहे ।
More Stories
मथुरा01.09.2025* एक अभियुक्त को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार
लखनऊ1सितम्बर25*पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल की तरह लड़ेगी BJP
कानपुर नगर1सितम्बर25*आईआईटी कानपुर में पूर्व छात्रों और अतिथि में भारी भेदभाव पर आपत्ति