October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर25मई25*ग्रामसभा नरही में खून से लथपथ कार मिलने से सनसनी, दरोगा की टोपी और शराब की बोतलें भी मौजूद मिली

सुल्तानपुर25मई25*ग्रामसभा नरही में खून से लथपथ कार मिलने से सनसनी, दरोगा की टोपी और शराब की बोतलें भी मौजूद मिली

सुल्तानपुर25मई25*ग्रामसभा नरही में खून से लथपथ कार मिलने से सनसनी, दरोगा की टोपी और शराब की बोतलें भी मौजूद मिली

सुल्तानपुर, थाना धम्मौर। जनपद सुल्तानपुर के थाना धम्मौर क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा नरही में एक खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया है। गांव के निवासी राकेश राय के घर के बाहर खड़ी एक चार पहिया वाहन (UP 44 AU 8487) में भीतर और बाहर खून के भारी निशान पाए गए हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि गाड़ी के अंदर एक पुलिस दरोगा की टोपी भी रखी हुई मिली है, जिससे मामला बेहद संदिग्ध और गंभीर हो गया है। यही नहीं, गाड़ी के अंदर शराब की बोतलें भी मौजूद हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि घटना में कई गंभीर अपराध जुड़े हो सकते हैं।
स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, और लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। यह गाड़ी अभी तक राकेश राय के द्वार पर ही खड़ी है, और ग्रामीण लगातार इसकी सूचना प्रशासन को दे रहे हैं।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम सामने नहीं आया है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं

Taza Khabar