*सुलतानपुर ब्रेकिंग*
सुल्तानपुर24सितम्बर25*भाजपा नेताओं ने जीएसटी रिफार्म एवं नेक्स्ट जेन योजनाओं को लेकर पत्रकार वार्ता की।
जिला पंचायत सभागार में बुधवार को भाजपा नेताओं ने जीएसटी रिफार्म एवं नेक्स्ट जेन योजनाओं को लेकर पत्रकार वार्ता की। इस दौरान सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह और जिलाध्यक्ष सुनील त्रिपाठी मौजूद रहे। पार्टी के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हाल ही में जीएसटी दरों में कमी की गई है,जिससे आम जनता और व्यापारियों को राहत मिलेगी।बीजेपी महामंत्री विजय मिश्रा ने इसे विकसित भारत की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाने पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में की गई यह कटौती न केवल व्यापार जगत को मजबूती देगी बल्कि उपभोक्ताओं को भी प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएगी।इस मौके पर नेताओं ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि सरकार का लक्ष्य आर्थिक सुधारों के जरिए देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा