September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर24सितम्बर25*नवरात्रि व दुर्गा पूजा को लेकर एसपी का फ्लैग मार्च*बल्दीराय के इसौली घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच*

सुल्तानपुर24सितम्बर25*नवरात्रि व दुर्गा पूजा को लेकर एसपी का फ्लैग मार्च*बल्दीराय के इसौली घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच*

सुल्तानपुर24सितम्बर25*नवरात्रि व दुर्गा पूजा को लेकर एसपी का फ्लैग मार्च*बल्दीराय के इसौली घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच*

सुलतानपुर। नवरात्रि और दुर्गा पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह बुधवार को बल्दीराय थाना क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने वलीपुर, इब्राहीमपुर, पारा बाजार और इसौली में फ्लैग मार्च कर हालात का जायजा लिया।एसपी ने इसौली स्थित गोमती नदी घाट का निरीक्षण भी किया। यह घाट क्षेत्र का प्रमुख स्थल है, जहां हरौरा, देहली बाजार, पीरो सरैया, बघौना, बहुरावा, बल्दीराय, गनापुर, पारा बाजार, सैनी, अरवल, वलीपुर, रसूलपुर समेत कई गांवों से मूर्ति विसर्जन के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं।निरीक्षण के दौरान एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन के समय किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो और सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद रहें।इस मौके पर एडिशनल एसपी अखंड प्रताप सिंह, सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत, थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह, पारा बाजार चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Taza Khabar