सुल्तानपुर24मई25*कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि राहुल जैसे नेता को ढो रहे हैं-ब्रजभूषण सिंह।
सुल्तानपुर से सुनील यादव की खास खबर यूपीआजतक
सुल्तानपुर-बीजेपी नेता बृज भूषण सिंह का बयान-*कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि राहुल जैसे नेता को ढो रहे हैं,इनकी पार्टी इसी में समाप्त हो गई,और बाकी जो बची है इसी में समाप्त हो जाएगी-अभी उनका बयान देखा, क्या आप चाहते हैं कि आप को बताया जाय कि हिंदुस्तान के सब जहां पाकिस्तान ने मार गिराए, इसी में आपको खुशी होगी क्या, आप ये हिसाब किताब और लेखा जोखा जो मांग रहे हैं , ये दस रोज बाद आप नहीं मांग सकते।आप कहते थे कि सरकार जो भी करेगी हम उसके साथ हैं, अरे अभी राख भी ठंडी नहीं हुई महराज आप लेखा जोखा मांगने लगे, और आप ऐसा लेखा जोखा मांगते हो, ऐसा प्रश्न करते हो जिससे पाकिस्तान में खुशी की लहर दौड़ जाती है। पाकिस्तान की मीडिया उसको उठाती है, क्या आपको अपने देश की सेना पर भरोसा नहीं है।मैं मानता हूं आप प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं मानते, क्योंकि मानने में बड़ी दिक्कत होगी, क्योंकि आपको लगता है कि प्रधानमंत्री का पद मेरे खानदान का पेटेंट है, तो आप प्रधानमंत्री न मानो, आप देश को अपना देश मानते हो, इस देश को अपना स्वाभिमान मानते हो,अपनी सेना को अपना मानते हो…
स्वामी मौर्य को बोले-वो भौंकता है भौंकने दो….
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-