May 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर18अप्रैल24*कांग्रेस के घोषणा पत्र में सभी वर्गो को दिया गया है विशेष ध्यान : अभिषेक सिंह राणा*

सुल्तानपुर18अप्रैल24*कांग्रेस के घोषणा पत्र में सभी वर्गो को दिया गया है विशेष ध्यान : अभिषेक सिंह राणा*

सुल्तानपुर18अप्रैल24*कांग्रेस के घोषणा पत्र में सभी वर्गो को दिया गया है विशेष ध्यान : अभिषेक सिंह राणा*

*सुल्तानपुर*

कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देश की खुशहाली और तरक्की के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में अनेकों गारंटियां शामिल है, जो सरकार बनने पर लागू की जाएगी। पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल प्रमुख रूप से किसानों की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) की कानूनी गारंटी दी जाएगी, सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी, हिरासत में मौत और बुलडोजर न्याय की समाप्ति की जाएगी, एक राष्ट्र एक चुनाव का विचार स्वीकार नहीं है, 2025 के विधानसभा चुनाव में 33% महिला आरक्षण, दलबदल करने पर सदस्यता से स्वत: अयोग्य, 10% EWS आरक्षण सभी जाति समुदाय के लिए होगी। वहीं उन्होंने बताया कि राष्ट्रव्यापी आर्थिक सामाजिक जाति जनगणना अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग को मिलने वाले आरक्षण पर 50% का कैंप हटाया जाएगा, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सभी रिक्त पदों को 1 साल के भीतर भरा जाएगा, सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में संविदा भर्ती की जगह नियमित भर्ती और अभी जो संविदा कर्मी है उनका नियमितीकारण किया जाएगा,व्यापक परामर्श के बाद पार्टी LGBTQIA+ समुदाय से संबंधित जोड़ों के बीच सिविल यूनियनों को मान्यता देने के लिए एक कानून लाया जाएगा तथा भूमिहीनों को जमीन दी जाएगी, नौकरी परीक्षाओं के लिए पेपर लीक (प्रश्न पत्र लीक) होने के मामलों का निपटारा करने के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों का गठन और पीड़ितों को आर्थिक मुआवजा। सभी छात्र शैक्षिक ऋणों के संबंध में 15 मार्च 2024 तक ब्याज सहित ऋण की देय राशि को माफ किया जाएगा और बैंकों को सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी। 21 वर्ष से कम आयु के प्रतिभाशाली और उभरते खिलाड़ियों को प्रति माह 10,000 रुपये की खेल छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। केंद्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर स्वीकृत लगभग 30 लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा ऐसे ही अनेको गारंटिया कांग्रेस के घोषणा पत्र में सम्मिलित हैं। वहीं उन्होंने बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को ‘न्याय पत्र’ नाम दिया गया है, जिसमे तमाम वर्गों के लिए न्याय पर अधिक जोर दिया गया है जिसमें महिला, युवा, किसान, गरीब आदि शामिल हैं। वहीं उन्होंने बताया कि पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर देश के किसान, युवा, नौजवान, बेरोजगार ,महिला आदि वर्ग के लोग उत्साहित हैं उन्होंने कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था और विश्वास जताया है, जिस तरह देश के आम नागरिकों में उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है इससे साफ जाहिर है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का पतन सुनिश्चित है।

About The Author

Taza Khabar