May 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर16जनवरी25*सिंहराय क्लब को हराकर शिवालय क्लब ने जीती प्रतियोगिता*

सुल्तानपुर16जनवरी25*सिंहराय क्लब को हराकर शिवालय क्लब ने जीती प्रतियोगिता*

सुल्तानपुर16जनवरी25*सिंहराय क्लब को हराकर शिवालय क्लब ने जीती प्रतियोगिता*

सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर स्थित खेल मैदान पर आयोजित ओम प्रकाश सिंह स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता में शिवालय क्लब ने सिंहराय क्लब को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया।सेमीफाइनल में बलदेव सिंह,सिंहराय,हरदोइया व शिवालय की टीमें पहुंची।प्रतियोगिता का उद्घाटन राज किशोर सिंह पीटीआई व पुरस्कार वितरण गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने किया। प्रतियोगिता के आयोजक भाजपा नेता हिन्देश सिंह ने आये हुए अतिथियों,खिलाड़ियों एवं दर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी,पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया,रवींद्र प्रताप सिंह,पवन सिंह ब्लॉक प्रमुख,डिम्पल सिंह ब्लॉक प्रमुख,विजय कुमार उपाध्याय,हनुमान सिंह,इंद्रजीत सिंह,दयाशंकर यादव,गिरीश शुक्ला,चंद्रमौलि सिंह,योगेंद्र सिंह,कृष्णकुमार यादव,रणवीर सिंह,बजरंग सिंह,रामजी श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.