सुल्तानपुर16अप्रैल22*बीमारियों से बचाव के लिए ग्रामसभा में किया गया दवा का छिड़काव*
**रिपोर्ट सरवर हुसैन स्पष्ट आवाज़ बल्दीराय सुल्तानपुर**
*बल्दीराय/सुलतानपुर* ग्राम सभा चक्कारीभीट में ग्राम प्रधान मोहम्मद सम्मू उर्फ पप्पू के द्वारा ग्राम सभा चक्कारी भीट में महामारी से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया गया। प्रधान मोहम्मद सम्मू ने बताया की हमारी प्राथमिकताओं में ग्रामसभा वासियों का हर सम्भव सहयोग किया जाये,जिससे कोई बीमारी अथवा समस्याओं का सामना न करना पड़े।
दवा छिड़काव के मौके पर प्रधान मोहम्मद सम्मू उर्फ पप्पू,प्रदीप वर्मा उर्फ गुडडू, मोहम्मद खुर्शीद, नूर आलम, मोहम्मद वसीम, कोटेदार मोहम्मद ज़ीशान, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद सरवर, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद जमील, आदि लोग उपस्थित रहे,ग्रमीणों की माने तो जबसे ग्रामसभा में बदलाव हुआ है, तबसे साफ-सफाई व्यवस्था तथा विकास कार्यों में तेजी आई है, चक्कारीभीट में सरकारी व्यवस्थाओं की स्पीड बढ़ी है, हमारे गांव में लगातार कोई ना कोई विकास कार्य हो रहे हैं, सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत फायदा हमारे ग्रामसभा को मिल रहा है।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें