सुल्तानपुर15जून25*अमेठी डिपो के परिचालक संजय श्रीवास्तव की ड्यूटी के दौरान प्रचंड गर्मी के कारण हृदयगति रुकने से मौत, डिपो में शोक की लहर
*सुल्तानपुर*
सुल्तानपुर बस स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान एक दुखद घटना सामने आई जब अमेठी डिपो में कार्यरत संजय श्रीवास्तव, जो पूर्व में सुल्तानपुर डिपो में नियमित परिचालक के रूप में सेवाएं दे चुके थे, की अचानक मृत्यु हो गई।
*बताया जा रहा है कि संजय श्रीवास्तव यूपी 36 टी 1781 नंबर की बस में सुल्तानपुर डिपो परिसर में बैठे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वे अचेत हो गए। कुछ ही देर में उनकी सांसें थम गईं*। मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन लोगों को कहना है प्रचंड गर्मी की वजह से हुई है परिचालक की मौत
इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ केंद्र प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संजय श्रीवास्तव के परिवार को दूरभाष के माध्यम से सूचना दे दी गई है। जैसे ही यह दुखद समाचार फैला, पूरे परिवहन विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
*संजय श्रीवास्तव अपने विनम्र स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सहकर्मियों में विशेष पहचान रखते थे। उनके निधन से परिवहन विभाग ने एक कर्मठ कर्मचारी को खो दिया है*।
परिवार, सहयोगी एवं डिपो के अधिकारी इस असमय निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। परिवहन विभाग की ओर से अंतिम संस्कार और अन्य आवश्यक सहायता की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
*{राजेश बाबा }*
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…