सुल्तानपुर1अगस्त25**पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर इनोवा कार का हादसा होने पर मादक पदार्थों की तस्करी का हुआ बड़ा खुलासा
*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर इनोवा कार का हादसा होने पर मादक पदार्थों की तस्करी का हुआ बड़ा खुलासा,यूपीडा और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल*
सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र में गाजीपुर से लखनऊ जा रही पंजाब नंबर की इनोवा कार(PB10 HA 7373)गुरुवार रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास किमी 82 पर एक अज्ञात वाहन से टकरा गई।अज्ञात वाहन से टकराने के बाद वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।पकड़े जाने के डर से रात में ही इनोवा कार में मौजूद लोग मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी यूपीडा कर्मियों ने हलियापुर थानाध्यक्ष तरुण पटेल को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इनोवा कार को कब्जे में लेकर थाने ले आई,जब पुलिस ने इनोवा कार की जांच की तो उनके होश उड़ गए। इनोवा कार के अंदर प्लास्टिक की बोरियों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ पोस्ता का छिलका मिला।प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि इस इनोवा कार से नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही थी।
इस बाबत थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि इनोवा कर में 185 किलोग्राम पोस्ता का छिलका मिला है।इस नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत 1,45,600 रुपए है।दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर जांच पड़ताल की जा रही है।वहीं इनोवा कार PB10 HA7373 पंकज पुत्र प्रदीप के नाम लुधियाना (पंजाब) आरटीओ से रजिस्टर्ड हैं।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि यह मादक पदार्थों और गौ तस्करी के लिए तस्कर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को ही सुरक्षित क्यों मन रहे हैं।इनोवा कार का नंबर पंजाब राज्य से जुड़ा है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तस्कर अंतरराज्यीय नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं।घटनाएं न केवल
कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है,बल्कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा)और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।
यूपीडा और जिले की पुलिस की ओर से निगरानी के तमाम दावों के बावजूद भारी मात्रा में मादक पदार्थों का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गुजरना सुरक्षा तंत्र की चूक को उजागर करता है।अब यह देखना अहम होगा कि पुलिस कब तक इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ कर पाती है।
More Stories
गाजियाबाद02अगस्त25*ड्रोन मैन का शोर मचाकर युवक को पेड़ से बांधकर पीटा……*
फतेहपुर02ज*अगस्त25*बिन्दकी में सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत*
अयोध्या02अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे.