May 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर06मई25पीली ईंट, घटिया सामग्री से एक करोड़ चौसठ लाख से बन रही

सुल्तानपुर06मई25पीली ईंट, घटिया सामग्री से एक करोड़ चौसठ लाख से बन रही

सुल्तानपुर06मई25पीली ईंट, घटिया सामग्री से एक करोड़ चौसठ लाख से बन रही

जीआईसी पिपरी की चहारदीवारी,अनियमिताओं का बोलबाला
सुल्तानपुर।बल्दीराय के राजकीय इंटर कालेज पिपरी में एक करोड चौसठ लाख रूपए की लागत से बनाई जा रही बाउंड्री वॉल में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
शासन द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत जिले के 14 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में बृहद निर्माण के अंतर्गत चहारदीवारी का निर्माण किया जाना है।जिसमे जीआइसी पिपरी की 11 एकड़ जमीन में एक करोड़ तिरसठ लाख अस्सी हजार रुपये की लागत से 1850 रनिंग मीटर में कार्यदायी संस्था द्वारा चहारदीवारी बनाई जा रही है।इसमे सारे मानकों को ताक पर रखते हुए नींव में सड़क पर पड़ने वाली कच्ची गिट्टी डालकर काम शुरू कर दिया गया।दीवाल जोड़ाई का काम घटिया बालू से धड्डले के साथ किया जा रहा है।
वहीं दीवाल की नींव में पीली ईंटों का जमकर प्रयोग किया गया है।गर्मी के मौसम में पानी से तराई भी न के बराबर की जा रही है जिससे दीवाल एक ठोकर मारने पर ईंट गिर जा रही है।ग्रामीणों का भारी विरोध भी है इसके बाद भी कोई सुनने वाला नही है।न कही पिलर के लिए जगह दी जा रही है न सरिया ही कही पड़ रही है।सरकारी धन का दुरूपयोग कर ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से काम किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार से जानकारी करने पर उन्होंने ने बताया
कि उक्त काम कार्यदाई संस्था के द्वारा कराया जा रहा है इस बारे में ज्यादा जानकारी हमको नहीं है।वहीं इस संबंध में जेई रोहित सिंह से बात की गई तो उन्होनें बताया कि बाउंड्री वॉल में पिलर की व्यवस्था नहीं है तथा दीवाल डिजाइन माडल आदेशित है जिसमें ईंट का नौ इंच पिलर अपने आप तैयार हो जाता है।गाँव के संजय सिंह बॉबी,जगदीश सिंह,रघुनाथ सिंह,दलजीत सिंह,देवेंद्र सिंह, ओम नारायण सिंह,इन्द्रभद्र सिंह,अमरेश सिंह आदि ने बताया कि चहारदीवारी बिना जमीन की पैमाइश किये हुए घटिया निर्माण सामग्री से बनाई जा रही है।विरोध के बाद भी कोई सुधार नही हो रहा है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.