सुल्तानपुर 1/12/25*स्वतंत्र, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को गति देना ही प्राथमिकता*
*दीपक मिश्रा बने आल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष*
सुल्तानपुर । जनपद में मीडिया जगत की नई ताकत का उदय!
ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर्स फेडरेशन के विस्तार अभियान को जबरदस्त रफ्तार मिली है। राजधानी नई दिल्ली स्थित मुख्यालय कनॉट प्लेस से जारी विज्ञप्ति में राष्ट्रीय स्तर पर एक और एतिहासिक निर्णय लिया गया है।
फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक नवरत्न की विशेष संस्तुति एवं प्रदेश अध्यक्ष शोएब अहमद के स्पष्ट दिशा-निर्देश के बाद प्रदेश की मीडिया संरचना में एक और दमदार चेहरा जोड़ा गया है।
सुल्तानपुर की कमान अब और मजबूत!
लंबे विचार-विमर्श और कार्यशैली के परीक्षण के बाद ‘विशाल प्रभात’ के तेजतर्रार व ओजस्वी प्रकाशक दीपक मिश्रा निवासी पयागीपुर को जिलाध्यक्ष, के महत्वपूर्ण दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि यह नियुक्ति सुल्तानपुर के पत्रकारिता जगत में नए परिवर्तन, नई ऊर्जा और सशक्त मीडिया नेतृत्व की शुरुआत करेगी।
फेडरेशन के सूत्रों का कहना है कि “दीपक मिश्रा जैसे निर्णायक, निर्भीक और जनपक्षधर विचार वाले व्यक्तित्व को मिल रही यह जिम्मेदारी आने वाले दिनों में जिले की पत्रकारिता को नई दिशा और नई परिभाषा देगी।”
उनकी नियुक्ति को जिले के पत्रकारों, पाठकों और मीडिया संस्थानों में उत्साह और गर्व के साथ देखा जा रहा है।
*क्यों खास है यह नियुक्ति?*
फेडरेशन की कार्यकारिणी में सुल्तानपुर को पहली बार इतनी मजबूत पहचान
मीडिया कर्मियों के हितों, अधिकारों और प्रतिष्ठा की लड़ाई को नई धार मिलने की उम्मीद
स्वतंत्र, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को गति देने की तैयारी
यह नियुक्ति सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि जनपक्षीय पत्रकारिता के संकल्प का विस्तार है। आने वाले दिनों में जनपद के मीडिया परिवेश में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर्स फेडरेशन द्वारा जारी यह सूची प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब सबकी नज़रें दीपक मिश्रा पर टिकी हैं कि वे जनपद की मीडिया की आवाज़ को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक किस नई ऊंचाई तक पहुंचाते हैं।

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें