January 23, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर २३ जनवरी २६*प्रशासन की उदासीनता बनी जानलेवा, पीरोसरैया व पूरे राधे पंडित एक्सीडेंटल हब*

सुल्तानपुर २३ जनवरी २६*प्रशासन की उदासीनता बनी जानलेवा, पीरोसरैया व पूरे राधे पंडित एक्सीडेंटल हब*

सुल्तानपुर २३ जनवरी २६*प्रशासन की उदासीनता बनी जानलेवा, पीरोसरैया व पूरे राधे पंडित एक्सीडेंटल हब*

*ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से डिवाइडर निर्माण की उठाई पुरज़ोर मांग*

 

बल्दीराय/सुल्तानपुर

कूरेभार–हलियापुर मुख्य मार्ग पर स्थित पीरोसरैया गांव और पूरे राधेपंडित मजरा पीपरगांव बीते छह वर्षों से सड़क दुर्घटनाओं का केंद्र बना हुआ है। वर्ष 2018 से अब तक इन दोनों स्थानों पर लगभग दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर सड़क हादसों का शिकार हो चुके हैं, जिनमें कई की जान तक जा चुकी है। बावजूद इसके, जिम्मेदार विभाग और जिला प्रशासन की उदासीनता ने इस मार्ग को और अधिक जानलेवा बना दिया है।
पीरोसरैया गांव के मुख्य गेट से लगभग 200 मीटर तक सड़क पर अंधा मोड़ है। यद्यपि यहां सड़क संकेतक बोर्ड लगाया गया है, लेकिन डिवाइडर या स्पीड ब्रेकर न होने के कारण डंपर, ट्रक, तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं। अंधा मोड़ होने के चलते सामने से आने वाले वाहनों का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे दुर्घटनाएं होना लगभग तय हो जाता है। यही स्थिति पूरे राधेपंडित जो मुख्य सड़क पर स्थित गांव है । जहां आबादी सघन होने के बावजूद सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। यहीं पूरे राधे पंडित से होते हुए नजदीकी 250मीटर पर ग्राम्यांचल इंटर कालेज के छात्र/छात्राओं का भी आवागमन होता है ।
ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों स्थानों को “एक्सीडेंटल हब” घोषित किया जाना चाहिए। प्रतिवर्ष यहां कई छोटे-बड़े कई हादसे होते हैं, जिनमें राहगीर, बाइक सवार और स्थानीय निवासी घायल होते हैं। इसके बावजूद संबंधित लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन ने अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है। यह लापरवाही सीधे तौर पर आमजन की जान से खिलवाड़ के समान है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार जिला प्रशासन से डिवाइडर और स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग की गई थी, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। प्रशासन की अनदेखी का ही परिणाम है कि हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
क्षेत्र के अवध कुमार सिंह, पीपरगांव के अजय सिंह विद्यालय प्रबंधक , अजय अग्रहरि प्रबंधक ग्राम्यांचल इंटरकालेज , झुल्लूर चौहान, पवन चौहान, एडवोकेट राजमणि पांडे, पीरोसरैया के मनोज सिंह, अनुराग सिंह ,विनय सिंह, रवि सिंह, आशुतोष सिंह, दुर्गेश सिंह, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीरोसरैया और पूरे राधे पंडित के चिन्हित खतरनाक स्थलों पर अविलंब डिवाइडर एवं स्पीड कंट्रोल के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी और की जान न जाए।

Taza Khabar