July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सीधी22फरवरी25*नशीली कफ सिरप की बिक्री करने जा रहे आरोपी को जमोड़ी पुलिस नें किया गिरफ्तार

सीधी22फरवरी25*नशीली कफ सिरप की बिक्री करने जा रहे आरोपी को जमोड़ी पुलिस नें किया गिरफ्तार

सीधी22फरवरी25*नशीली कफ सिरप की बिक्री करने जा रहे आरोपी को जमोड़ी पुलिस नें किया गिरफ्तार, पहुँचाया जेल।*

*लगभग 23 हजार रूपए कीमती 118 शीशी नशीली कफ सिरप की जप्त।*

सीधी। पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जामोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व मे जामोड़ी पुलिस नें, नशीली कफ सिरप की बिक्री करने जा रहे आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जहा से आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

*विवरण*
उप निरीo दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना के आधार पर जमोड़ी पुलिस की टीम द्वारा दिनांक 21.02.2025 को नाग मंदिर के पीछे जायसवाल कालोनी दक्षिण करौंदिया मे दबिस देकर आरोपी मोहम्मद आशिफ खान पिता मोहम्मद सईद उम्र 20 साल निवासी ग्राम थनहवा टोला एवं एक अन्य फरार आरोपी के कब्जे से 118 शीशी नशीली आनरेक्स कफ सीरप कीमती 23010 रुपये के कब्जे से जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी मोहम्मद आसिफ खान को गिरफ्तार किया गया है। गिरप्तार आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जिला जेल सीधी भेजा गया है।

*उक्त कार्यवाही मे सराहनीय भूमिका*
सउनि बीरभान साकेत, प्र. आर. गुरुप्रशन्न सिंह, म.प्रआर. किरण मिश्रा, प्र. आर. लल्लू विश्वकर्मा, आर. के.पी. सिंह, आर. सतीश तिवारी एवं सायबर सेल टीम सीधी की विशेष भूमिका रही।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.