सीतामढ़ी20नवम्बर24*शिवहर-पुनौराधाम-सीतामढ़ी के बीच मेट्रो रेल का प्रस्ताव*
चेयरमैन सर,
मेरा जिला शिवहर देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में से एक है। जहां आज़ादी के सात दशकों बाद भी न रेल लाइन है और न ही कोई फैक्ट्री। जबसे मेरा बेटा चेतन आनंद वहां से mla बना, डिग्री कॉलेज, गर्ल्स और ब्वॉयज के लिए अलग – अलग आई टी आई, इंजिनियरिंग कॉलेज, सदर अस्पताल, स्टेडियम, अत्याधुनिक बसअड्डा, स्टेट हाइवे,सड़कें , पुल – पुलिया,आदि का निर्माण कराया। आनंद मोहन जी ने रामबिलास पासवान जी के रेल मंत्रित्व काल में रेल लाइन हेतु सर्वे कराया। जो आज जमीन पर उतर रहा है। लेकिन सब कुछ के वाबजूद शिवहर आज भी देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में 8 वें स्थान पर है। जिस वजह से वहां के लोग आज भी देश के अन्य भागों में रोजी रोटी की तलाश में बीमार मां – बाप, बिलखते बीबी बच्चों को छोड़ कर बड़े पैमाने पर पलायन के लिए अभिशप्त हैं।
मेरा यह सौभाग्य है कि मैं आपके जैसे कॉपरेटिव चेयरमैन की पॉवरफूल कमिटी का मेंबर हूं और इस कमिटी के इतने अच्छे – अच्छे सहयोग करने वाले सदस्य और ऑफिसर हैं।
मैं चाहूंगी कि हमारी कमिटी मुझे भी आतिथ्य का अवसर दें। मैं मां जानकी की प्राकट्य भूमि से आती हूं। शिवहर खुद में एक ऐतिहासिक जगह है। जहां अकाल बाद ऋषियों की सलाह पर राजा जनक ने हल उठाया था और 24 वें किलोमीटर पर “पुनौरा धाम” में हल का नासा उस कलश से टकराया जिससे मां सीता प्रकट हुईं। मैं चेयरमैन सर आग्रह करुंगी कि वो ऐतिहासिक शिवहर – पुनौरा धाम – सीतामढ़ी को मैट्रो रेल से जोड़ने की दिशा में पहल कर मां जानकी का आशीर्वाद प्राप्त करें और यश के भागीदार बनें। मिथिला आतिथ्य के लिए देश भर में मशहूर है। जहां दामाद और मेहमान, भगवान से बढ़कर होते हैं। गरीब रहते मैं सपरिवार आपके आतिथ्य सत्कार में कोई कमी नहीं रखूंगी।
इसी बहाने आप सब हमारे पिछड़ापन और हमारी समस्याओं से भी रूबरू होंगे तथा उसके निदान की दिशा में हम कुछ कदम भी आगे बढ़ पाएं, तो मैं अपने आप को धन्य समझूंगी।
चेयरमैन सर,
इस गोआ से हमारी कुछ पुरानी यादें जुड़ीं हैं। आज से 26 साल पहले वर्ष 1998 में जब आनंद मोहन जी mp और मैं mla थी। होटल “ताज भिलेज” में ‘पॉवर कमिटी’ की बैठक चल रही थी। कुमार मंगलम साहब चेयरमैन थे। अनाधिकार घुसकर मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र की मांग रख दी।
बाद में उन्होंने हजारों करोड़ की लागत से नबीनगर में एनटीपीसी की स्थापना करवाई।
फिर यहां तो मेरी अपनी कमिटी, अपने लोग और अपने चेयरमेन हैं।
विश्वास है आप हमारी बातों को गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में ज़रूरी पहल करेंगे।
शुक्रिया, सबको बहुत – बहुत धन्यवाद।
खासकर एस बी आई, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक सीपीडब्ल्यूडी, स्मार्ट सिटी, मेट्रो रेल और उन सभी मेजबानों को, जिन्होंने हमारे लिए इतनी अच्छी व्यवस्था की।
*लवली आनंद*
सांसद, शिवहर
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 2 दिसंबर 25* बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा प्रदत एसबीआई बीमा कार्ड का वितरण क्या किया
पूर्णिया बिहार2दिसंबर25 सेवा कुटीर, पूर्णिया (पुरूष भिक्षुक पुनर्वास गृह) एवं शांति कुटीर, पूर्णिया (महिला भिक्षुक पुनर्वास गृह) का समीक्षा बैठक की गयी ।
पूर्णिया बिहार 2 दिसंबर*सिविल सर्जन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया गया औचक निरीक्षण