October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सिद्धार्थनगर4अक्टूबर25 *जनपद में महिला सशक्तिकरण की जमकर उड़ाई जा रही है धज्जियाँ!*

सिद्धार्थनगर4अक्टूबर25 *जनपद में महिला सशक्तिकरण की जमकर उड़ाई जा रही है धज्जियाँ!*

*सिद्धार्थनगर से बड़ी खबर..*

सिद्धार्थनगर4अक्टूबर25 *जनपद में महिला सशक्तिकरण की जमकर उड़ाई जा रही है धज्जियाँ!*

सिद्धार्थनगर*DIOS कार्यालय के जिम्मेदारों की तानाशाही व भ्रष्ट रवैये के कारण चौखट नापते- नापते गुजर गया डेढ़ वर्ष।*
👉 *पति के मृत्यु के बाद पेंशन व ग्रेच्युटी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर!*
👉 *पति की मौत के बाद डेढ वर्ष से पारिवारिक पेंशन व अन्य देयकों के लिए भटक रही महिला।*
हेमन्त कुमार मिश्र
मो0:-8115104599

सिद्धार्थनगर- जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय एक बार फिर सवालों के घेरे में है। पति की मौत हो जाने के डेढ़ वर्ष बाद भी पेंशन पाने के लिए रविन्द्र नाथ त्रिपाठी की पत्नी को दर – दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। अभी तक उन्हें पेंशन व अन्य देयकों का लाभ नही मिला (पेंशन से वंचित रखा गया)।
दरअसल जनपद के बृजेशरी इण्टर कालेज घरुआर (बढ़नी) में अनुचर के पद पर तैनात रविन्द्र नाथ त्रिपाठी की मृत्यु 19/06/24 को सेवा काल में ही हो गई थी नियमत: पति की मृत्यु के उपरांत उनकी धर्म पत्नी श्रीमती सुरेखा को उनके हिस्से का पेंशन मिलना था परन्तु डेढ़ वर्ष बीतने को हैं मगर श्रीमती सुरेखा को पेंशन व अन्य देयकों का भुगतान नही किया गया जिससे परिवार घोर आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और भू: खमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है बच्चों की पढ़ाई की भी बन्द होने की स्थित उत्पन्न हो गई है। क्योंकि कापी- किताब, ड्रेस,बस्ता फीस आदि भी प्रबंध नही हो पा रहा है। जबकि पेंशन व अन्य देयकों से सम्बंधित फाईल विद्यालय द्वारा नियत समय से DIOS कार्यालय को भेजा जा चुका है।
👉 *संयुक्त निदेशक बस्ती मण्डल बस्ती द्वारा अपने पत्रांक सं0- 3195-97 द्वारा दो -दो बार निस्तारण हेतु DIOS सिद्धार्थनगर को आदेशित किया जा चुका है।*
👉 *शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने भी जे0डी0 बस्ती को पत्र लिखकर पेंशन व अन्य देयकों का भुगतान करने व पटल सहायक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग किया है।*
👉 *इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी के लिए DiOS अरूण कुमार से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि अभी मै तहसील दिवस में हूँ और श्रीमती सुरेखा की पत्रावली प्रयागराज भेजी गई है शीघ्र सभी देयकों का भुगतान हो जायेगा।*

Taza Khabar