[28/11, 11:22 AM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या जनपद में भी रोकी गई टीईटी परीक्षा।डीएम नीतीश कुमार ने सभी केंद्रों पर भिजवाई सूचना। दुबारा जारी होगी टीईटी एग्जाम की तारीख। पेपर लीक होने के चलते रद्द की गई परीक्षा। एसटीएफ ने कई लोगों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लिया है कस्टडी में।
[28/11, 11:22 AM] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
सिद्धार्थनगर,28नवम्बर*
यूपी टीईटी की परीक्षा रद्द होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी का बयान,
यू.पी. टीईटी की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है। पुनः एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी।
एफ.आई.आर. कराने के निर्देश दिए गए है और यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी जा रही है ताकि दोषियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके।
[28/11, 11:23 AM] Basudev Yadaw Ayodhya: UP TET का पेपर हुआ लीक पेपर कैंसिल किया गया, एक महीने बाद दोबारा होगी परीक्षा, अभ्यर्थियों को दोबारा नहीं देनी होगी कोई भी फीस, एसटीएफ मामले की जांच में जुटी।
पेपर शुरू होने से पहले मथुरा गाजियाबाद बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था पेपर
More Stories
नई दिल्ली*इतिहास की 31 अगस्त 2024 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश…*
नई दिल्ली 31अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था