July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सिकरहना बिहार20मई25*पचपकड़ी की स्थिति नारकीय

सिकरहना बिहार20मई25*पचपकड़ी की स्थिति नारकीय

सिकरहना बिहार20मई25*पचपकड़ी की स्थिति नारकीय

सिकरहना. मॉनसून पूर्व रविवार को हुई बारिश ने अनुमंडल के प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र पचपकड़ी की स्थिति नारकीय बना दी है. बारिश की पानी से ढाका बेलवा घाट एसएच रोड में पचपकडी अंबेडकर चौक के समीप जलजमाव के कारण लोगों का यातायात दुशवार हो गया हैं. सड़कों पर जमे गंदे पानी की निकासी नहीं होने से मेन रोड पर गड्डा बन गया हैं. जिसमें बरसात का पानी भर गया हैं. इलाके का प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र होने के कारण पचपकड़ी में लोगों का आना जाना लगा रहता हैं वही इस रोड के माध्यम से शिवहर एवं पूर्वी चंपारण जिले का सड़क संपर्क पचपकड़ी व ढाका के रास्ते जुड़ा हुआ हैं. ऐसे में इस रोड पर आवागमन का लोड भी ज्यादा रहता हैं. रोड़ पर कीचड़ व पिसलन युक्त जल भराव से लोगों को यातायात में काफी दिक्कत हो रही.

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.