सासाराम24फरवरी25*सासाराम पुलिस को बड़ी कामयाबी 👏 बड़ी अनहोनी टली ! जुटे थे 40 हथियारबंद गुलाम मुस्तफा गिरफ्तार, बाकी भागे 🚨 SP के निर्देश पर छापेमारी तेज 🇮🇳*
_________________________ *रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
SP रौशन कुमार के निर्देश पर सासाराम पुलिस ने समय रहते एक बड़ी आपराधिक घटना को टालते हुए हथियारों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र में स्थित एनएच-2 हाइवे के पास होटल समृद्धि (ताराचण्डी से पहले) के समीप की गई।
*बड़ी वारदात की थी योजना, पुलिस ने किया नाकाम !*
सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 30-40 हथियारबंद अपराधी किसी बड़ी घटना की साजिश रच रहे हैं। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कई थाना क्षेत्रों की संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी की।
*भागने लगे अपराधी, पुलिस ने की घेराबंदी !*
छापेमारी के दौरान अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए घेराबंदी कर गुलाम मुस्तफा को पकड़ लिया। बाकी भागने में कामयाब रहें ।
*गिरफ्तार आरोपी की पहचान हुई !*
*पकड़े गए आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के शाहजलाल पीर निवासी गुलाम मुस्तफा उर्फ छोटू (20) के रूप में हुई है।*
*फरार अपराधियों की तलाश जारी !*
*पुलिस के अनुसार,फरार अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस जल्द ही इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।*
*बरामदगी में हथियारों का जखीरा मिला!*
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक मैगजीन और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस गिरफ्तारी से अपराधियों की एक बड़ी साजिश पर पानी फिर गया।
*राहत की सांस और पुलिस की सराहना*
सासाराम पुलिस की इस सफलता के बाद शहरवासियों ने राहत की सांस ली है । SP रौशन कुमार, SDPO 1 दिलीप कुमार और सासाराम पुलिस की हर तरफ सराहना हो रही है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*