सासाराम18मार्च25* दो पक्ष में मारपीट व गोलीबारी में सिंघम बन गए SP, पिस्टल निकालकर खुद दौड़े; कई लोग गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
_____________________________
बिहार में अपराध को लेकर सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी। जिसके बाद एडीजी कुंदन कृष्णन ने यह कहा कि अगर अपराधी कट्टा दिखाते हैं तो पुलिस भी सीधे गोली चलाए। इसी क्रम में सोमवार की रात जब सासाराम शहर में दो पक्ष भिड़े और कई राउंड फायरिंग हुई तो रोहतास एसपी रौशन कुमार का एक्शन देखने को मिला। वे सिंघम स्टाइल में घटनास्थल पर पहुंच गए। खुद पिस्टल निकालकर दौड़ते नजर आए। घटना सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले की है। सोमवार की रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी। पंचायत के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज और मारपीट होने लगी। इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प तेज हो गई और गोलियां भी चलने लगीं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ वन दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामला बिगड़ता देख रोहतास के एसपी रौशन कुमार भी पहुंचे। हालात को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने खुद पिस्टल निकालकर हंगामा करने वालों को खदेड़ते हुए पकड़ा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया।
घटनास्थल पर मौजूद रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस को जमीन विवाद के दौरान गोलीबारी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। कहा कि अभी मामले की जांच प्रत्येक एंगल से की जा रही है। मामले की विस्तार से जानकारी प्रेस ब्रीफ में दी जाएगी। एसपी ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।
एसपी रोशन कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जमीन डीलिंग को लेकर दोनों पक्ष के द्वारा होटल में एक मीटिंग रखी गई थी मीटिंग के दौरान कुछ बातों को लेकर दोनों पक्ष में गाली गलौज मारपीट शुरू हो गई और यह विवाद घर तक पहुंच गई, और दोनों पक्ष की तरफ से पत्थर बाजी और गोलियां चलनी शुरू हो गई इसी की सूचना पुलिस कप्तान रोशन कुमार को मिली जो घटना को गंभीरता से देखते हुए दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और खुद सिंघम स्टाइल में हाथ में पिस्टल लिए कई अपराधियों को पकड़ा, रौशन कुमार ने बताया कि कुछ लोग घर के अंदर से छिपकर गोलीबारी कर रहे थे और कुछ लोग बाहर से मकान को घेरे हुए थे, मकान के अंदर छिपे हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी रोशन कुमार घर के अंदर प्रवेश किये तो कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया और घर के अंदर से हथियार, लाखों रूपए कैश, मोबाइल, शराब की बोतल, बाइक,कुछ गाड़ियां भी बरामद की गई।
इस गोलीबारी की घटना में दोनों पक्ष की तरफ से पुलिस के द्वारा अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
*गिरफ्तारी*(1) बनारसी प्रसाद सिंह, मनीष, उपेंद्र कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह,शेखर यादव, अजीत कुमार,बजरंगी कुमार, श्याम बिहारी सिंह,अमन कुमार, राजेश कुमार सिंह,दुर्गेश कुमार सिंह,दुनिया लाल सिंह, अभिनंदन कुमार सिंह,श्री निवास सिंह,धनजी कुमार,राम गोपाल तिवारी,कृष्ण कुमार, वही मौके पर पुलिस बल को देख कुछ अपराधी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से भाग निकले जिन्हें रोहतास पुलिस ने बॉर्डर पर गाड़ी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया दोनों पक्षों के तरफ से कुल 17 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है, एसपी रोशन कुमार ने बताया की इस घटना की सभी बिंदुओं पर गहन से पूछताछ व जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रोहतास से मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
नई दिल्ली*10अप्रैल25*ट्रंप के दो बड़े ऐलान, चीन पर 125% टैरिफ की मार, 75 देशों को 90 दिन की राहत
🏵️नई दिल्ली*10अप्रैल25*भगवान महावीर स्वामी के
कुशीनगर09अप्रैल2025*हेलीकॉप्टर से आयी SDM साहिबा की बारात..!!*