सासाराम17अप्रैल25*मातम का मंजर: बेटे की हत्या की खबर सुनकर मां ने भी तोड़ा दम,एक साथ उठा मॅॉ बेटे की जनाजा !*
*भारी पुलिस बल की तैनाती, गिरफ्तारी और छापेमारी जारी!*
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍️*
सासाराम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदन शहीद पहाड़ी के समीप मजनू गद्दी (35 वर्ष) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जैसे ही ये खबर उनके घर पहुंची, मां आयशा खातून (55 वर्ष) इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकीं और हार्ट अटैक से उनका भी निधन हो गया।
परिजनों ने उन्हें तुरंत नजदीकी निजी क्लिनिक पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
👉 *दो जनाजों के साथ रो😭 पड़ा मोहल्ला*
आलमगंज मोहल्ला मातम के सन्नाटे में डूब गया, जब मां और बेटे का जनाजा एक साथ निकला। हर आंख नम:😭 थी और पूरा इलाका शोकाकुल माहौल में बदल गया।
👉 *हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का शक*
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मजनू गद्दी का मोहल्ले के कुछ लोगों से पुराना विवाद था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ चल रही है। हालांकि हत्या का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
👉 *पुलिस की सक्रियता, भारी बल की तैनाती*
एसपी रोशन कुमार ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की जा रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
👉 *शांति व्यवस्था बरकरार रखने की अपील*
👉 *”यूपी आज तक” न्यूज़ चैनल आप सभी लोगों से शांति व्यवस्था बरकरार रखने की अपील करती है।🙏* पुलिस अपनी छापेमारी तेज कर चुकी है । 3 संदिग्धों की गिरफ्तारियां हो चुकी है , आगे भी होंगी ।
कोई विशेष सूचना मिले तो स्थानीय थाना को जरूर सूचित करें। कृपया मृतक व्यक्ति का वीडियो/तस्वीर (घटना के समय का ) साझा नहीं करें, बहुत दर्दनाक और मन को व्यथित करने वाला है।🙏 हमने मिलते ही डिलीट कर दिया था। शांति व्यवस्था बरकरार रखने में प्रशासन का सहयोग करें ।
.
.
. UPAAJTAK✍️
#Sasaram#RIP#death #rohtas# islam #sasaram #Chandantan, Shahid#
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*