September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सासाराम 13सितम्बर25भारतीय फौज से रिटायर होकर DFCCIL सुरक्षा बल में भर्ती हुए जवानों को किया गया सम्मानित 🇮🇳🎊🎉*

सासाराम 13सितम्बर25भारतीय फौज से रिटायर होकर DFCCIL सुरक्षा बल में भर्ती हुए जवानों को किया गया सम्मानित 🇮🇳🎊🎉*

*सासाराम 13सितम्बर25भारतीय फौज से रिटायर होकर DFCCIL सुरक्षा बल में भर्ती हुए जवानों को किया गया सम्मानित 🇮🇳🎊🎉*
__________________________________
*रोहतास से मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआज तक ✍🏻*
____________________________________

सासाराम के आरपीएफ परिसर में आयोजित विशेष सम्मेलन में सेना से सेवानिवृत्त होकर DFCCIL (Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited) में नियुक्त हुए सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया गया।

👉 *बेहतर कार्य के लिए दिया गया कैश अवार्ड*

मुख्य सुरक्षा अधिकारी एवं सीनियर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और जवानों को कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया।

👉 *सुरक्षा व्यवस्था पर ब्रीफिंग*

सम्मेलन में विनोद कुमार सिंह ने सभी जवानों को ब्रीफिंग दी और आरपीएफ के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने DFCCIL में रेलवे संचालन को सुचारू रखने और संभावित अपराधों की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

*अधिकारियों की उपस्थिति*

कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, DFCCIL के अवर निरीक्षक कैप्टन डी.के. सिंह और अरविंद सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।

Taza Khabar