सासाराम बिहार29अगस्त23*सासाराम की बेटी शबीना परवीन बनी ऑडिटर ऑफिसर,
बीपीएससी परीक्षा में लाया 206वां स्थान*। जिले भर के लोग उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। 💐💐
अपनी मेहनत व सच्ची लगन के बूते पर सासाराम की बेटी ने BPSC बिहार लोक सेवा आयोग में प्रचम लहराया। यह सफलता सासाराम प्रखंड के नहौना गांव निवासी मोहम्मद सादिक़ अंसारी और श्रीमती नूरजहां की बेटी शबीना परवीन का ऑडिटर ऑफिसर पद के लिए चयनित हुआ है।
*शबीना ने यह सफलता हासिल कर प्रखंड ही नहीं जिला का नाम रौशन किया है। शबीना परवीन की प्राथमिक शिक्षा राजकीय राजकेश्वर सिंह हाई स्कूल खुड़नू और श्री शंकर कॉलेज सासाराम से इंटर की थी। शबीना के इस सफलता पर परिजनों और रिश्तेदारों में जश्न का माहौल बना हुआ है।* संवाददाता:- रोहतास से मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट✍🏻
More Stories
कौशाम्बी29सितम्बर25*अझुवा हाईवे का कट बंद कर दिए जाने से दशहरा मेला की दिक्कत को देखते हुए अधिकारियों ने किया निरीक्षण*
नई दिल्ली29सितम्बर25*AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई पर बड़ा सवाल उठाया है।
नई दिल्ली29सितम्बर25*बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 21 करोड़ रुपये के पुरस्कार राशि की घोषणा की है