September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सासाराम बिहार29अगस्त23*सासाराम की बेटी शबीना परवीन बनी ऑडिटर ऑफिसर,

सासाराम बिहार29अगस्त23*सासाराम की बेटी शबीना परवीन बनी ऑडिटर ऑफिसर,

सासाराम बिहार29अगस्त23*सासाराम की बेटी शबीना परवीन बनी ऑडिटर ऑफिसर,

बीपीएससी परीक्षा में लाया 206वां स्थान*। जिले भर के लोग उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। 💐💐
अपनी मेहनत व सच्ची लगन के बूते पर सासाराम की बेटी ने BPSC बिहार लोक सेवा आयोग में प्रचम लहराया। यह सफलता सासाराम प्रखंड के नहौना गांव निवासी मोहम्मद सादिक़ अंसारी और श्रीमती नूरजहां की बेटी शबीना परवीन का ऑडिटर ऑफिसर पद के लिए चयनित हुआ है।
*शबीना ने यह सफलता हासिल कर प्रखंड ही नहीं जिला का नाम रौशन किया है। शबीना परवीन की प्राथमिक शिक्षा राजकीय राजकेश्वर सिंह हाई स्कूल खुड़नू और श्री शंकर कॉलेज सासाराम से इंटर की थी। शबीना के इस सफलता पर परिजनों और रिश्तेदारों में जश्न का माहौल बना हुआ है।* संवाददाता:- रोहतास से मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट✍🏻

Taza Khabar