सारण19मार्च25*बिहार का कुख्यात शराब तस्कर शंभू पटेल गिरफ्तार, पुलिस पर हमला करने के आरोप में 3 और धराए_*
सारण: बिहार के सारण में पुलिस को बड़ा सफलता मिली है. सारण पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक बड़े शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. इसका नेटवर्क पांच राज्यों में फैला हुआ था.
सारण से बड़ा शराब कारोबारी गिरफ्तार: एसपी शिखर चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तरैया थाना द्वारा एक 22 चक्का हाइवा और एक चक्किया गाड़ी पकड़ी गई है. इसमें लगभग 6 हजार 48 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. इस मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसमें एक अभियुक्त गुड्डु तिवारी बहुत बड़ा स्प्रिट कारोबारी रहा है. इसपर दर्जनों कांड दर्ज है. इसकी भी गिरफ्तारी हुई थी.
“पुलिस बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज पर काम कर रही थी. इसी क्रम में तरैया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तरैया थाना कांड सं0- 462/24 के 6048 लीटर स्प्रिट कारोबार में संलिप्त वांछित अभियुक्त शंभू पटेल अपने घर गोपालबाड़ी मशरक आया हुआ है. सूचना पर मशरख एसडीपीओ द्वारा टीम का गठन किया गया. इसके बाद शंभू पटेल के घर की दो थानों की पुलिस ने मिलकर घेरा बंदी की.”- शिखर चौधरी, एसपी ग्रामीण, सारण
अभियुक्त को छुड़ाने का प्रयास: शंभू पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त अभियुक्त के गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के परिजनों एवं अन्य सहयोगियों द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़वाने का प्रयास किया गया और जबरन धक्का मुक्की की गयी. इस संबंध में 06 नामजद और 10-15 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मशरक थाना कांड संख्या 112/25, दिनांक 17.03.25, धारा 191 (2)/190/126(2)/115(2) /118(1)/132/352/351(2) (3) बि०एन०एस० दर्ज कर 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
बड़ा शराब कारोबारी है शंभू पटेल: एसपी ने बताया कि शंभू पटेल की गिरफ्तारी बहुत बड़ी सफलता है. बड़े शराब कारोबारी की लिस्ट में जिले में यह टॉप 5 में शामिल है. गिरफ्तार अभियुक्तों में शंभू पटेल, पिता-बिगन प्रसाद, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण का रहने वाला है. वहीं रोहित कुमार, पिता-शंभू पटेल, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण, हरेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ बंटी यादव, पिता-जगरनाथ प्रसाद यादव, ग्राम-गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण, शंकर प्रसाद, पिता स्व० बिगन प्रसाद, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण का रहने वाला है.
शंभू पटेल का आपराधिक इतिहास : शराब माफिया शंभू पटेल का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ मशरख थाने में कई मामले दर्ज हैं. कुख्यात शराब माफिया शंभू पटेल को गिरफ्तार करने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक, थानाध्यक्ष, मशरक, तरैया, इसुआपुर, पानापुर थाना और थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे है.
बिहार में शराबबंदी: बिहार में शराबबंदी 5 अप्रैल 2016 को लागू की गई थी, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया. शराबबंदी के इस कदम का उद्देश्य शराब के नशे से जुड़ी सामाजिक और आर्थिक समस्याओं को समाप्त करना था, जैसे कि घरेलू हिंसा, सड़क हादसे, और बेरोजगारी.

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*