November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सारण बिहार26मई24*सारण हिंसा के बाद SP गौरव मंगला पर गिरी गाज, कुमार आशीष होंगे नए पुलिस कप्तान*

सारण बिहार26मई24*सारण हिंसा के बाद SP गौरव मंगला पर गिरी गाज, कुमार आशीष होंगे नए पुलिस कप्तान*

सारण बिहार26मई24*सारण हिंसा के बाद SP गौरव मंगला पर गिरी गाज, कुमार आशीष होंगे नए पुलिस कप्तान*

सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला के खिलाफ बिहार सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. उनकी जगह वर्तमान में रेल एसपी मुजफ्फरपुर कुमार आशीष को सारण का नया एसपी बनाया गया है. गौरव मंगला को अगले आदेश तक हस्तांतरित करते हुए पदस्थापना की प्रतीक्षा में बिहार पुलिस मुख्यालय पटना में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

कुमार आशीष 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने मधेपुरा, किशनगंज ,नालंदा और मोतिहारी में एसपी के रह चुके हैं. वे जमुई जिले के रहने वाले हैं. कुमार आशीष एक कर्मठ और ईमानदार छवि के आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं. वह जहां भी जाते हैं, अपने कार्यों से लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल करते हैं. वह जल्द ही पद भार ग्रहण करेंगे. छपरा हिंसा के बाद राज्य सरकार के रडार पर कई अन्य अधिकारी भी हैं, जिनका भी तबादला होना तय है.