July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सागर5जुलाई25*MP में गजब का फर्जीवाड़ा एक ही नाम, और फर्जी सर्टिफिकेट पर दो अलग-अलग जिलों में सरकारी टीचर बनीं दो सगी बहनें*

सागर5जुलाई25*MP में गजब का फर्जीवाड़ा एक ही नाम, और फर्जी सर्टिफिकेट पर दो अलग-अलग जिलों में सरकारी टीचर बनीं दो सगी बहनें*

सागर5जुलाई25*MP में गजब का फर्जीवाड़ा एक ही नाम, और फर्जी सर्टिफिकेट पर दो अलग-अलग जिलों में सरकारी टीचर बनीं दो सगी बहनें*

सागर। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही नाम से दो सगी बहनें अलग-अलग जिलों के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थीं। कमिश्नर कार्यालय में शिकायत मिलने पर जांच की गई, जिसमें मामला सही पाया गया।

संयुक्त संचालक शिक्षा सागर, मनीष वर्मा ने दमोह जिले के पथरिया ब्लाक की माध्यमिक शिक्षक रश्मि सोनी को बर्खास्त कर दिया है। सागर में पदस्थ दूसरी बहन पर एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच वह गायब है।

17 नवंबर 2021 को कमिश्नर कार्यालय में शिकायत प्राप्त हुई थी कि शिक्षक के पद पर तैनात रश्मि सोनी नाम की दो बहनों के प्रमाणपत्र फर्जी हैं। शिकायत की जांच के लिए संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग ने समिति गठित की। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दोनों बहनें एक ही अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र के आधार पर कार्यरत थीं।

*बीए की अंकसूची भी फर्जी मिली-:*
इनकी बीए अंतिम वर्ष की अंकसूची फर्जी थी। राजीव गांधी शासकीय कॉलेज बंडा से प्राप्त अंकसूची का मिलान विश्वविद्यालय के अभिलेख से नहीं हुआ। बताया गया कि एक रश्मि सोनी पिता विजय सोनी के नाम से प्राथमिक शिक्षक पद पर शासकीय प्राथमिक शाला खैराई संकुल केन्द्र शास. उमावि जरुआखेड़ा विकासखंड राहतगढ़, जिला सागर तथा दूसरी बहन माध्यमिक शिक्षक पद पर शासकीय माध्यमिक शाला सदगुवां संकुल केन्द्र शास. उमावि सदगुवां विकासखंड पथरिया जिला दमोह में कार्य कर रही थी। 27 सिंतबर 2022 से जिला शिक्षा अधिकारी दमोह को भेजकर रश्मि सोनी पर एफआइआर कराई थी।

*नोटिस भेजा तो मारपीट की-:*
इस मामले में संयुक्त संचालक शिक्षा मनीष वर्मा ने बताया कि रश्मि सोनी को बर्खास्त कर दिया गया है और दूसरी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, शिकायत के बाद से वह गायब हैं। जेडी वर्मा ने बताया कि इसके बाद माध्यमिक शिक्षक एक महीने का वेतन कटाने के बाद स्कूल से अनुपस्थित हो गईं।
विभाग द्वारा उनके दमोह सहित अन्य पतों पर नोटिस भेजे। माध्यमिक शिक्षक रश्मि सोनी के पति दीपेंद्र रतले दमोह में निवास करते हैं। दीपेंद्र स्वयं शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं। उनके यहां भी जब नोटिस तामील कराने के लिए भेजा तो उन्होंने कर्मचारियों से मारपीट व अभद्र व्यवहार किया।

*रश्मि सोनी को बर्खास्त किया गया-:*
एक ही नाम से दो बहनों द्वारा नौकरी करने के मामले की जांच के बाद दमोह में पदस्थ शिक्षिका रश्मि सोनी को बर्खास्त कर दिया गया है। दूसरी बहन सागर में प्राथमिक शिक्षक है। उस पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्रवाई करते हैं। वे इस संबंध में बता पाएंगे।
– मनीष वर्मा, संयुक्त संचालक शिक्षा, सागर संभाग

*शिकायत आने के बाद से गायब-:*
सागर के जरुआखेड़ा संकुल केंद्र के खैराई प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षिका रश्मि सोनी शिकायत सामने आने के बाद से ही गायब हैं। जांच समिति ने जांच के बाद उन पर मामला दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। वे अभी गायब है। बर्खास्त की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है।
अरविंद जैन, जिला शिक्षा अधिकारी, सागर

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.