August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सागर28अगस्त25*11 सितम्बर को आयोजित व्याख्यान की तैयारी बैठक सम्पन्न

सागर28अगस्त25*11 सितम्बर को आयोजित व्याख्यान की तैयारी बैठक सम्पन्न

सागर28अगस्त25*11 सितम्बर को आयोजित व्याख्यान की तैयारी बैठक सम्पन्न

सागर। मोतीनगर क्षेत्र स्थित पद्माकर सभागार मे वैश्विक चुनौतियों का समाधान और भारत का दृष्टिकोण विषय पर 11 सितम्बर को आयोजित व्याख्यान के संबंध में युवा नेता श्री अविराज सिंह ने युवा साथियों की बैठक ली। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा के साथ युवा साथियों से सुझाव भी लिए गए।

दीपाली परिसर में अपरान्ह 4 बजे सम्पन्न हुई बैठक में युवा नेता श्री अविराज सिंह ने बताया कि 11 सितम्बर को स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में विश्व धर्म संसद में दिये गए भाषण की 132 वीं वर्षगांठ है। उन्होंने विश्व धर्म संसद में ऐसा भाषण दिया था, जिसका आज भी उल्लेख होता है। जिसने भारत के भविष्य और हिन्दुत्व के भविष्य को गढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दिया।

श्री अविराज सिंह ने कहा कि भारत ने विश्व को बहुत कुछ सिखाया है अभी विश्व में बहुत समस्याएं हैं। वर्तमान में टैरिफ की समस्या है, युद्व की समस्या है। अलग-अलग देशों में समस्याएं बहुत सारी है। इस व्याख्यान के माध्यम से मुख्य वक्ताओं के विचार सुने जाएंगे और उन पर मंथन किया जाएगा कि विश्व की समस्याओं के समाधान में भारत की भूमिका और योगदान क्या हो। उन्होंने उपस्थित युवा साथियों से अपेक्षा की कि इस कार्यक्रम की सफलता में उनकी सक्रियता रहे। उन्होंने युवाओं से सुझाव भी लिए और कहा कि वे भी ऐसे युवाओं, व्यक्तियों को आमंत्रित करें, जो देश-दुनिया के बारे में सुनने समझने में रूचि रखते हों।

मीडिया कार्यालय
दिनांक:-28/08/2025

Taza Khabar