August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर9जुलाई24*थाना कुतुबशेर,थाना फतेहपुर,थाना नानौता एवम थाना देवबंद से बड़ी खबर*

सहारनपुर9जुलाई24*थाना कुतुबशेर,थाना फतेहपुर,थाना नानौता एवम थाना देवबंद से बड़ी खबर*

सहारनपुर9जुलाई24*थाना कुतुबशेर,थाना फतेहपुर,थाना नानौता एवम थाना देवबंद से बड़ी खबर*

*🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीमों की दो बड़ी कार्रवाई,एक तमंचाधारी बदमाश सहित दो गिरफतार,देशी तमंचा व कारतूस बरामद*

*🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा,दो नाबालिग लड़कियों को भगा ले जाने वाला युवक,पोक्सो एक्ट में भी हुई कार्रवाई*

*🔷थाना नानौता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*🔷थाना देवबंद के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने भी पकड़ा एक शातिर चोर*

*🔷एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान कुतुबशेर चौंक से एक तमंचाधारी बदमाश अजहर पुत्र बिलाल निवासी ढोली खाल को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।जबकि *इंस्पेक्टर सुनील नागर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अजब सिंह ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी हैदर अली पुत्र कालू निवासी ग्राम सब्दलपुर को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आशीष कुमार,गौरव कुमार एवम महिला उपनिरीक्षक रश्मि ने दो नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक सलमान पुत्र मोइनुद्दीन निवासी कस्बा छुटमलपुर को रसुलपुर फ्लाईओवर सर्विस रोड के पास से किया गिरफतार।जिस पर अन्य धाराओं के साथ साथ पोक्सो एक्ट में भी कार्रवाई हुई।दोनों अपहर्ताओ को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।और यही नहीं *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुंदर सिंह ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी पहलवान पुत्र स्व,भोलू निवासी ग्राम जन्धैडी को किया गिरफतार।जबकि *थाना देवबंद के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार* मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक ऐसे शातिर चोर शमशाद उर्फ प्रधान पुत्र इस्लाम रांघड निवासी ग्राम भन्हैडा खास को किया गिरफतार,जो रात्रि में ग्रामीण क्षेत्रो में खेतों पर लगे ट्यूबवेल से सामान की चोरी करता था।

Taza Khabar