सहारनपुर6अक्टूबर24*थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को लूट के मामले में मिली जबरदस्त कामयाबी,तीनों लूटेरे लूटी हुई नकदी व ड्राइवरी लाइसेंस के साथ गिरफ्तार*
*➡️इन बदमाशों ने देहरादून रोड पर एक फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट बताकर दिया था लूट की घटना को अंजाम,बदमाशों द्वारा शुभम से 15000 हजार रूपए नकद व अन्य सामान लूटा गया था*
*➡️इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ कोलकी फ्लाईओवर से हाईवे की और जाने वाले निर्माणधीन टोल के पास पकड़े बदमाश*
*➡️फाइनेंस कम्पनी के फर्जी रिकवरी एजेंट बनकर गाड़ियों को ओवरटेक कर लूट की घटना को अंजाम देते थे,यह तीनों बदमाश*
*सहारनपुर*/
फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट बताकर जनता को लूट का शिकार बनाने वाले तीन बदमाशों को कल शाम लगभग 7 बजे थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया।जिनके पास से लूट के 5250 रूपए नकद भी बरामद कर लिए।आपको बता दें,कि दिनांक 5-10-2024 को खेड़ा अफगान निवासी शुभम कुमार ने थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को एक लिखित तहरीर देते हुए तीन बदमाशों पर देहरादून रोड पर उसकी पिकअप गाड़ी को ओवरटेक कर खुद को फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट बताकर 15 हजार रूपए नकद,कुछ जरूरी कागजात एवम ड्राइवरी लाइसेंस लुटने का आरोप लगाया।इस लूट के मामले को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने एक टीम का गठन कर लूटेरों की तलाश में लगा दी तथा स्वम भी एक बड़ी पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान में जुट गए।कल शाम लगभग 7 बजे गागलहेडी कस्बे मे अपनी पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग में लगे इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को इन तीनों बदमाशों के कोलकी फ्लाईओवर से निर्माणाधीन टोल के पास होने की सूचना मिली,सूचना देने वाले ने इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को यह भी सूचना दी,कि यह तीनों बदमाश फिर से किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में यहां खड़े हैं।इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने आंव देखा ना तांव,बिना कुछ देरी किए अपनी एक बड़ी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सागर,प्रवेश कुमार,हेड कांस्टेबल राहुल गौतम, प्रमोद कुमार,राकेश राणा,कांस्टेबल विनयकांत, सुशांत कपिल एवम शोभित कुमार के साथ कोलकी फ्लाईओवर से हाईवे की और निर्माणधीन टोल की और भागे,जैसे ही पुलिस टीम इन बदमाशों के नजदीक पंहुची,तो सभी बदमाश पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़े हुए,जहां पर पुलिस टीम ने इन तीनों शातिर लूटेरों अनुज पुत्र विजयपाल सिंह निवासी पंजाबी बाग थाना सदर बाजार ,हिमांशु कपिल पुत्र ईश्वर दत्त निवासी हाल पता पंजाबी बाग हकीकत नगर थाना सदर बाजार,मूल निवासी गांव जंधैडा थाना रामपुर मनिहारान एवम प्रमोद चौधरी पुत्र कंवरपाल सिंह निवासी बड़े गुरूद्वारे के पास छोटा चौक थाना सदर बाजार की बड़े ही जबरदस्त तरीके से घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिनके पास से लूट के 5250 रूपए नकद एवम ड्राइवरी लाइसेंस भी बरामद कर लिया गया हैं।हम आपको यह भी बता दे,कि यह तीनों लूटेरे जो काफी समय से खुद को फाइनेंस कम्पनी का रिकवरी एजेंट बताकर सहारनपुर के भिन्न हाईवे पर खड़े होकर उसी नम्बर की गाड़ी को रोककर लूट का शिकार बनाते थे,जिन गाड़ियों का कुछ बकाया रूपया फाइनेंस कम्पनियों की और रूका हुआ था।अब तक यह तीनो फाइनेंस कंपनी के फर्जी रिकवरी एजेंट बताकर न जाने कितने लोगों को लूट का शिकार बना चुके थे।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
हल्द्वानी04जनवरी25*यह दीक्षांत समारोह एक ज्ञान परिश्रम और साधना प्राप्त सभी उपलब्धियों का उत्सव है-राज्यपाल
अयोध्या04जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
अयोध्या 04जनवरी25*लेखपालों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन