सहारनपुर5जुलाई25*थाना चिलकाना पुलिस ने नाबालिंग को सकुशल बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार…*
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नाबालिग की शीघ्र बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेश-निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसेन सैनी के कुशल नेतृत्व में थाना चिलकाना पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आए *अभियुक्त आकाश पुत्र मोहनलाल निवासी लण्ढौरा जनपद सहारनपुर* को भोजपुर गुर्जर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। तथा अपर्हता को सुकशल बरामद किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में *धारा 64(1) बीएनएस व 5j(ii)/6 पोक्सो एक्ट पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी* अभियुक्त के विरुद्ध अन्य विधिक कार्य़वाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-*
आकाश पुत्र मोहनलाल निवासी लण्ढौरा थाना नानोता जनपद सहारनपुर
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त आकाशः-*
मु0अ0स0- 504/21 धारा 363 भादवि थाना गंगोह जनपद सहारनपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम:-*
1.उ0नि0 राकेश कुमार थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर ।
2. उ0नि0 पीयूष कुमारा थाना चिलकाना जपनद सहारनपुर।
3.का0 2401 दुर्गेश कुमार थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर ।
More Stories
अयोध्या5जुलाई25*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी
अयोध्या5जुलाई25*बसपा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सपा व भाजपा छोड़कर आए लोगों को बसपा में किया शामिल
कानपुर नगर5जुलाई25*काकादेव थाने के सर्वोदय नगर चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार*