सहारनपुर4अक्टूबर24*थाना गंगौह पुलिस व एंटी नार्कोटिक्स टाक्स फोर्स टीम की नशा तस्करी करने वालों पर जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम एवम एएनटीएफ टीम ने पकड़ा डोडा पोस्त का जखीरा,314 किलो डोडा पोस्त बरामद, अनुमानित कीमत 60 लाख रूपए,दो नशा कारोबारी गिरफ्तार,नकदी व मोबाइल फोन भी बरामद*
*➡️314 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे*
*➡️सनतौर-शीतलपुर रोड,प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित एक निर्माणाधीन मकान से मिला यह डोडा पोस्त का बडा जखीरा*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों में खोफ पेदा कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस एवम एएनटीएफ टीम ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान पकड़ा डोडा पोस्त का एक बड़ा जखीरा।लगभग 60 लाख रूपए के डोडा पोस्त,नकदी एवम मोबाइल फोन के साथ दो बड़े नशा तस्करो को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि पुलिस महानिरीक्षक एंटी नार्कोटिक्स टाक्स फोर्स लखनऊ के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक एंटी नार्कोटिक्स टाक्स फोर्स मुख्यालय लखनऊ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवम नशे के कारोबार में लिप्त शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे पकड़ा धकडी अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात,क्षेत्राधिकारी गंगौह के निकट पर्यवेक्षण में *इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक नवीन कुमार, अवधेश कुमार एएनटीएफ थाना गंगौह के सब इंस्पेक्टर राजकुमार गौतम अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह,कांस्टेबल सूरज देशवाल,अंकित कुमार,शिवम् चौधरी,अश्वनी कुमार व विकास कुमार एएनटीएफ एवम थाना गंगौह के हेड कांस्टेबल शेखर चौहान,कांस्टेबल प्रवीण तथा सचिन के साथ मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो शातिर नशा तस्करो अनीस पुत्र तय्यब निवासी ग्राम पांवटीकला,थाना केराना जनपद शामली एवम फैजान पुत्र बाल्ला निवासी कस्बा गंगौह को चेकिंग के दौरान सन्तौर शीतलपुर रोड से प्राथमिक विद्यालय के सामने निर्माणधीन मकान से 314 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।जिनके पास 1430 रूपए नकद व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।इस डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 60 लाख बताई गई है।पकड़े गए दोनों नशा तस्कर पहले से ही इस नशा तस्करी के धंधे में लिप्त बताए जाते हैं।पकड़े गए दोनों नशा तस्करो ने पुलिस को बताया,कि यह डोडा पोस्त महबूब नामक व्यक्ति का है,इस डोडा पोस्त की रखवाली के लिए महबूब ने ही हमें रखा हुआ था।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*