सहारनपुर31मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सहारनपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
न्यूज़ नेटवर्क…*
*रेंच का पुल कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका के नाम से जाना जाएगा…*
*सहारनपुर* नगर निगम की बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बोर्ड बैठक में रेंच के पुल का नाम बदलकर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम पर रखने का प्रस्ताव पास किया गया। दिल्ली रोड स्थित अमृत सरोवर में सरदार पटेल की मूर्ति और सरोवर का नाम राष्ट्रीय एकता सरोवर करने पर सभी ने सहमति जताई जनमंच सभागार में हुई बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में पुराने चिलकाना बस स्टैंड का नाम देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर रखने के फैसला किया गया। चंद्रभान की पुलिया का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, वार्ड-दो की साई धाम कॉलोनी में माता पन्ना धाय चौक रखने के प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने सहमति जताई। चमन पैलेस बेरीबाग में चौक का नाम बदले पर भी चर्चा की गई। राकेश केमिकल तिराहे पर भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित करने समेत अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगाई।
*बॉक्सिंग ट्रायल में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, झांसी में करेंगे प्रतिभाग*
*सहारनपुर* । डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मंडल स्तरीय बॉक्सिंग चयन ट्रायल में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए उम्दा प्रदर्शन किया। चयनित खिलाड़ी 3 से 6 जून तक झांसी में होने वाली प्रदेश स्तरीय अंडर-17 जूनियर बालक एवं बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सहारनपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयन ट्रायल क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा के दिशा-निर्देशन में व उप क्रीड़ाधिकारी अरुणा की देखरेख में सम्पन्न हुआ।सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली के खिलाड़ियों का विभिन्न भार वर्गों में चयन किया गया। बालिका वर्ग में सहारनपुर की वंशिका व अंशिका चयनित हुईं।
*जिलाधिकारी ने दिए अवैध खनन रोकने के सख्त निर्देश*
*सहारनपुर;* जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन व परिवहन पर रोक हेतु जिला टास्कफोर्स की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी दशा में अवैध खनन न हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने विवेचनाधीन मुकदमों को शीघ्र निस्तारित करने, नीलामी प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने और बिना या अस्पष्ट नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि ओवरलोड वाहनों की आरसी की वसूली सख्ती से की जाए। बैठक में एडीएम वित्त सलिल कुमार पटेल, एसपी देहात सागर जैन, एआरटीओ एमपी सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*