🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग….
सहारनपुर31मई25*मादक पदार्थों की तस्करी की गतिविधियों की रिपोर्टिंग के लिए हैल्पलाईन नंबर 1933
जनपद में स्थित समस्त डिजिटल सिनेमा व मल्टीप्लेक्स के प्रत्येक शो में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने तथा जागरूकता बढ़ाए जाने के तहत शो में हेल्प लाइन नंबर का किया जाएगा निःशुल्क प्रदर्शन*
सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं प्रभारी पूर्व मनोरंजन कर कार्य डी०के० सिंह ने जनपद के जी0एन0जी0 एंटरप्राइजेज मल्टीप्लेक्स, राकेश सिनेमा (रोलिंग हिल्स), कल्पना सिनेमा, चौधरी एस एस मल्टीप्लेक्स, विजय टॉकीज, अमन पैलेस के स्वामी, प्रबंधक, संचालक एवं लाइसेंसी को निर्देश दिए कि मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों की रिपोर्टिंग के लिए मानस हैल्पलाईन नं0 1933 के बारे में जागरूकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से जनपद में अवस्थित समस्त डिजिटल सिनेमा व मल्टीप्लेक्स के प्रत्येक शो में निःशुल्क प्रदर्शन सुनिश्चित कराया जाए।
More Stories
अमेठी19अक्टूबर25*अमेठी दीपावली त्यौहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम अलर्ट,
मथुरा19.10.2025*थाना माँट द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बाँदा19अक्टूबर25*स्कूल में शिक्षक ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला